नई दिल्ली: कोरोना ने फिर से एक बार सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है न जाने और कितने समय तक कॉविड नए रूप में में दस्तक देता रहेगा बता दें कि हाल ही में देश में कोरोना का नया वेरिएंट देखने को मिला है जो कि बेहद खतरनाक बताया जा रहा है इसी के चलते लोगों के मन में बहुत सारे सवाल घूम रहे हैं पिछले साल कोरोना मैं जिस प्रकार आतंक फैलाया था उससे पूरी दुनिया अभी तक सहमी हुई है दुनिया उस से उबर नहीं पा रही कि नया वेरिएंट दस्तक दे रहा है।

 

क्या डबल डोज वैक्सीनेट लोगों को नए वेरिएंट ओमिक्रोन से कोई खतरा नहीं??:

 

सभी के दिमाग में घूमने वाला यह प्रश्न बेहद महत्वपूर्ण है देशभर में दहशत फैलाने वाला कोविड-19 अन्य देशों में अभी भी हाहाकार मच आए हुए हैं वही एक और नया वेरिएंट ओमिक्रोन दहशत का कारण बनता जा रहा है आइए जानते हैं इस प्रश्न पर डॉक्टर्स की क्या प्रतिक्रिया है-

 

डॉक्टर की माने तो ओमिक्रोन वेरिएंट में अभी मरीजों का ऑक्सीजन लेवल गिरता हुआ नहीं देखा गया है लेकिन यह भी नहीं कहा जा सकता कि इस वेरिएंट  में ऑक्सीजन लेवल नहीं गिरेगा वहीं दूसरी और डॉक्टर का कहना है कि कोविड-19 वैक्सीन कि दोनों डोज जिन्होंने ले ली है वह यह ना सोचें कि वह इस वैरीअं कहना सोचे कि वह इस वेरिएंट से प्रभावित नहीं होंगे वह भी जरूर इस वेरिएंट से प्रभावित होंगे लेकिन हो सकता है कि उनमें यह ओमिक्रोन नामक वैरीअंट मामूली रूप में दिखाई दे और उपचार से व्यक्ति को ठीक कर लिया जाएगा लेकिन जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें यह ज्यादा प्रभावित कर सकता है। साथ ही डॉक्टर का कहना है कि लापरवाही बरतने की कोई जरूरत नहीं है सभी को पहले की तरह सभी सभी कोविड-19 के नियमों पालन करना होगा क्योंकि जरा सी लापरवाही भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।

 

संक्षिप्त में ओमिक्रोन वैरीअंट के लक्षण:

 

ओमिक्रोन रेडिएंट के लक्षणों की बात करें तो इसके लक्षण अलग देखने को मिल रहे हैं इसमें मरीज को सिर दर्द लाल आंखें बदन दर्द जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं व्यक्ति को यह लगता रहता है कि वह किसी वायरल से ग्रस्त है डॉक्टर्स की मानें तो डेल्टा वेरिएंट से अलग लक्षण ओमिक्रोन मैं देखने को मिल रहे हैं।

 

अब किसी भी प्रकार की लापरवाही देश के लिए भारी पड़ सकती है भीड़भाड़ वाले इलाकों अब पूरी तरह मास्क का प्रयोग करना शुरू कर दें साथ ही पहले की तरह सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें देश में कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है से पहले खुद को इस महामारी से बचाने के लिए तैयार रखना जरूरी है।