खतौली: शराब ठेके से लाखों की चोरी का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी के साथ तमंचा भी जब्त
खतौली पुलिस ने गांव तिंगरई में स्थित शराब ठेके पर हुई बड़ी चोरी की वारदात सुलझा ली है। एक आरोपी को पकड़ा गया है, जिससे चोरी की कुछ राशि और अवैध हथियार मिले हैं। बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज।
मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में लगभग एक महीने पहले हुई शराब ठेके की चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक पता लगा लिया है। इस मामले में एक मुख्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चोरी गई कुछ नकदी के अलावा एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी मिले हैं।
यह वारदात 25 नवंबर की रात को जीटी रोड के किनारे गांव तिंगरई के पास स्थित एक शराब की दुकान पर हुई थी। यह ठेका मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र के रहने वाले अजय चौहान का है। उस रात सेल्समैन दुकान बंद करके चला गया था, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने ताले तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने काउंटर से एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज ले उड़े।
सुबह चोरी का पता चलते ही ठेकेदार अजय चौहान ने खतौली कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी।
हाल ही में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक alias गौरव, पिता राजवीर, निवासी तिंगरई गांव बताया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी में अपनी भूमिका कबूल कर ली। उसके कब्जे से चोरी के सात हजार रुपये नकद, एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र बघेल के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल अन्य फरार साथियों को पकड़ने के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरा गिरोह पकड़ा जाएगा।
यह घटना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।