बता दें कि फिल्म जगत से बेहद ही दुखद घटना सामने आई है दरअसल मिर्जापुर सीरीज में ललित का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा नहीं रहे, बता दें कि मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्रह्मा मिश्रा की मौत की खबर साझा की है। 

 

2 दिसंबर 2021 बृहस्पतिवार मिर्ज़ापुर के फैन दुःख में डूब गए जब उन्हें ललित का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा की मौत की खबर मिली ब्रह्मा मिश्रा।  की लाश उनकी फ्लैट से बरामद हुई है। जो लगभग सड़ने लगी थी पुलिस ने उनके वरसोवा के फ्लैट से उनकी बॉडी बरामद की और उसे जांच के लिए कुपर हॉस्पिटल में भेज दिया है। ब्रह्मा मिश्रा ने मांझी द माउंटेन मैन, केसरी और वेब सीरीज मिर्जापुर में काफी सहरानिय काम किया था। बदरीनाथ की दुल्हनिया , दंगल , ऑफिस vs ऑफिस , नॉट फिट , हेलो चार्ली, हवाइज़ादा आदि में भी शानदार प्रदर्शन किया और दर्शको का दिल जीत लिया। आज उनके फैंस की आंखें उन्हें याद करके नम है। 

 

बेहद खुश दिल और हंसमुख स्वभाव के थे ब्रह्मा मिश्रा:

अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाले ब्रह्मा मिश्रा ने केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जीवन में भी लोगों का दिल जीता, सूत्रों की माने तो बेहद ही हंसमुख और खुशमिजाज व्यक्ति थे ब्रह्मा मिश्रा। उनकी मौत की खबर से उनके फैंस बेहद हताश है। 

 

एक के बाद एक रहस्यमई मौतें हो रही है फिल्मी जगत में:

इस प्रकार अचानक उनकी मौत की खबर फिल्मी जगत हैरान है कॉमेडी में दूर हुए अभिनेता की मृत्यु इतने रहस्यमई ढंग से होगी ऐसा किसी ने सोचा नहीं था जाने किन परिस्थितियों में उनके साथ क्या घटित हुआ अभी कहां नहीं जा सकता लेकिन इससे पहले मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सहित फैंस आज तक इस दुख से नहीं उभर पाए हैं न जाने फिल्म जगत को किस की बुरी नजर लगी है या फिर क्या घटित हो रहा है जो एक के बाद एक रहस्यमई मौतें हो रही है सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी फिल्मी जगत से और भी रहस्यमई मौतों के वाक्य सामने आए थे।

 

फिलहाल अभी यह कहना मुश्किल है कि किन कारणों से ब्रह्मा मिश्रा की मौत हुई है किंतु सभी फैंस और फिल्म जगत जुड़े सदस्य ही चाहेंगे कि इस मामले की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि आखिर ब्रह्मा मिश्रा के साथ हुआ क्या है।