खतौली: इनरव्हील क्लब खतौली की टीम ने बुधवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निकिता शर्मा से मुलाकात की।

क्लब की अध्यक्षा संगीता गुप्ता ने एसडीएम को 18 नवंबर को आर.के. फार्म हाउस, खतौली में होने वाली क्लब की मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।


 

इस दौरान संगीता गुप्ता के साथ मधु वर्मा, अंजु सिंह, रानू तायल, पारुल जैन, शालिनी गुप्ता और श्वेता त्यागी उपस्थित रहीं।

क्लब की टीम ने खतौली नगर की विभिन्न सामाजिक और नागरिक समस्याओं से भी एसडीएम को अवगत कराया तथा उनके समाधान के लिए सहयोग की अपेक्षा जताई।


 

एसडीएम निकिता शर्मा ने क्लब के सामाजिक कार्यों की सराहना की और कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया।

इनरव्हील क्लब लगातार महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और समाजसेवा से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।