कुलदीप उज्जवल ने किया ऐलान – रालोद अकेले लड़ेगा जिला पंचायत चुनाव
मेरठ में आयोजित बैठक में डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल प्रदेशभर में जिला पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगा।
मेरठ बैठक में कुलदीप उज्जवल का बड़ा ऐलान
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने जिला पंचायत चुनाव को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। शुक्रवार को मेरठ में हुई बैठक में पंचायत समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने घोषणा की कि पार्टी प्रदेशभर में चुनाव अकेले लड़ेगी।
प्रत्येक जिले में बनेगी पांच सदस्यीय समिति – कुलदीप उज्जवल
डॉ. उज्जवल ने कहा कि हर जिले में पांच सदस्यीय समिति बनाई जाएगी, जो प्रत्याशियों का चयन करेगी। उन्होंने कहा – “पंचायत चुनाव ही विधानसभा चुनाव का आधार हैं। अगर हम पंचायत स्तर पर मजबूत होंगे तो विधानसभा में भी जीत सुनिश्चित होगी।”
योगेंद्र सिंह का निर्देश – दस दिन में हो जाए समिति गठन
क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी दस दिनों में समितियों का गठन कर लिया जाए, जिससे बूथ स्तर पर काम शुरू हो सके।
रालोद का परचम बुलंद होगा – रामपाल धामा
पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल धामा ने भरोसा जताया कि इस बार जिला पंचायत चुनाव में रालोद का परचम बुलंद होगा। सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमरजीत बिड्डी ने कहा कि अब पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूती से खड़ी है।
वफादार कार्यकर्ताओं को मिलेगी प्राथमिकता – संगीता दोहरे
सामाजिक न्याय मंच की प्रदेश अध्यक्ष संगीता दोहरे ने कहा कि पार्टी में पुराने और वफादार कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत चुनाव में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
कई जिलों से नए सदस्य बने समिति का हिस्सा
बैठक में मुजफ्फरनगर से विकास, बिजनौर से मोहम्मद जैद, मथुरा से रोहित, भदोही से ठाकुर संतोष सिंह, और वाराणसी से हवलदार यादव को पंचायत समिति का सदस्य बनाया गया।
बैठक में शामिल रहे कई वरिष्ठ पदाधिकारी
बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर्नल ब्रह्मपाल सिंह, चुनाव संचालन समिति सदस्य विकास कादियान समेत कई नेताओं ने विचार व्यक्त किए। संचालन मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, दीपक तोमर, सुभाष गुर्जर और रविंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।