आज पुनीत अरोरा के नेतृत्व में मेहता मार्केट के  व्यापारी एसडीएम से मिलने पहुंचे पुनीत अरोरा ने एसडीएम को मार्केट में सालों से चली आ रही सार्वजनिक शौचालय की  समस्या से अवगत कराया। और उन्हें बताया कि मेहता मार्केट में सभी व्यापारियों ने मिलकर शौचालय का निर्माण करा लिया गया करा दिया है परंतु वहां पानी की व्यवस्था नहीं है और उन्हें पानी की व्यवस्था व सफाई की व्यवस्था कराने के लिए ज्ञापन दीया। इसी के साथ साथ एसडीएम साहब ने अवैध अतिक्रमण, जानसठ रोड जाम, रेलवे रोड जाम, व नगरपालिका की आय बढ़ाने के संबंध में विचार विमर्श हुआ खतौली से जो लोग टैक्स नहीं दे रहे है उन पर कार्रवाई होने के संबंध में गुरुदत्त अरोड़ा सभासद व सभी से बातचीत की है और इन समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी की राय ली। व्यापारियों में गुरुदत्त अरोरा, मदन छाबड़ा, रवि मेहता, मोनू, पप्पू टेलर, मनीष जैन, शेखर बैग वाले, कुशांक ग्रोवर आदि व्यापारी मौजूद रहे।