मुज़फ्फरनगर: शादी के बहाने बुज़ुर्ग की करोड़ों की संपत्ति हथियाई, जबरन कराया खतना – 6 आरोपी गिरफ्तार
शाहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 52 वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी का झांसा देकर करोड़ों की संपत्ति हथिया ली गई। आरोपियों ने उसे नशा देकर ज़मीन और वाहन अपने नाम करवा लिए। बाद में जबरन खतना कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शाहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 52 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति को पहले शादी का झांसा दिया गया, फिर उसे नशा देकर उसकी ज़मीन, गाड़ी और अन्य संपत्ति हड़प ली गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसका जबरन खतना भी करवा दिया ताकि उसका धर्म परिवर्तन कराया जा सके।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस गंभीर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शाहपुर पुलिस ने इस साजिश में शामिल छह आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। गिरफ़्तार हुए आरोपियों में यामीन, उसका भाई गुलज़ार, साला इकराम, हाफिज शहनवाज़, नाई मुर्शीद और एक बाल अपचारी शामिल हैं।
पीड़ित व्यक्ति मूल रूप से किनौनी का निवासी है, जिसने बुधवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि यामीन ने उसे एक लड़की से शादी करवाने का लालच दिया। इसके बाद नशे की हालत में उससे पौने तीन बीघा ज़मीन में से पौन बीघा ज़मीन अपनी पत्नी के नाम करवा ली। दो बीघा ज़मीन बिकवाकर उससे मिले पैसे से यामीन ने अपने भाई गुलज़ार के नाम सौ गज का प्लॉट ले लिया और मकान भी बनवाया।
इतना ही नहीं, पीड़ित से एक ट्रैक्टर और अर्टिगा कार भी खरीदी गई, लेकिन दोनों वाहन आरोपी इकराम के नाम रजिस्टर्ड करवा लिए गए। सबसे गंभीर बात यह रही कि एक साल पहले आरोपी हाफिज की मदद से नाई मुर्शीद को बुलाकर जबरन उसका खतना करवा दिया गया। एक बार तो उसे दूल्हा बनाकर तैयार भी कर दिया गया, लेकिन बाद में बहाना बनाकर शादी टाल दी गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के ट्रैक्टर और अर्टिगा गाड़ी के साथ-साथ खतना में इस्तेमाल किया गया उस्तरा भी बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी और पीड़ित की हड़पी गई संपत्ति को ज़ब्त किया जाएगा।