संजीव बालियान के फर्जी वोटिंग वाले बयान पर भड़के तेजस्वी यादव – BJP पर लगाया वोट चोरी का आरोप
तेजस्वी यादव ने संजीव बालियान के बयान को आधार बनाते हुए भाजपा पर बड़ा हमला बोला। कहा – “जब अमित शाह जैसे नेताओं के बीच वोटिंग में गड़बड़ी हो सकती है तो आम चुनाव की सच्चाई खुद समझ लीजिए।”
भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संजीव बालियान के हालिया बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। बालयान ने स्वीकार किया कि हाल ही में हुए एक चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग की शिकायतें सामने आई थीं। उन्होंने यहां तक कहा कि कुछ नेताओं के वोट पहले ही डाले जा चुके थे, जिसकी शिकायत स्पीकर से भी की गई थी।
बालियान की इस स्वीकारोक्ति पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर सीधा वार किया। तेजस्वी ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि भाजपा खुद चुनावी धांधली में शामिल रहती है और निष्पक्ष प्रक्रिया को प्रभावित करती है।
तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा –
“भाजपा का एक पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा के ही दूसरे वर्तमान सांसद और पूर्व मंत्री को कठघरे में खड़ा कर रहा है और कह रहा है कि फर्जी वोटिंग हुई। यह वही चुनाव है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने भी वोट डाला था। अब यह सिद्ध हो गया है कि भाजपा चुनावों में गड़बड़ी करती है और जनता का विश्वास तोड़ती है।”
तेजस्वी ने आगे यह भी कहा कि – “जब दो भाजपा नेताओं के बीच हुए चुनाव में, जिसमें अमित शाह जैसे बड़े नेताओं ने मतदान किया था, वहां भी वोट चोरी की शिकायत उठ सकती है तो आम चुनाव की स्थिति का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। धीरे-धीरे सच सामने आ रहा है।”
विपक्ष का नया हथियार, भाजपा पर दबाव
तेजस्वी यादव के इस बयान ने विपक्ष को भाजपा पर हमला बोलने का नया मौका दे दिया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस विवाद का असर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों तक जा सकता है।
वहीं, भाजपा की ओर से अभी तक इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि विपक्ष इस मुद्दे को बेवजह उछाल रहा है।