दिल्ली: यह बात तो सभी जानते हैं बीते कुछ दिनों से लोकसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया है, इस बीच लोकसभा में माहौल कैसा रहने वाला है यह कहा नहीं जा सकता! वहीं दूसरी ओर लोकसभा के 12 सदस्यों को भी निलंबित किया गया जिसके चलते मामला गरमाया हुआ है

इसी बीच कोरोना का मुद्दा सामने आ रहा है पिछले कुछ समय से देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट नजर आ रही थी लेकिन पिछले 24 घंटों में करोना कि मामले तेजी से बढ़ते देखे गए हैं वहीं अन्य देशों में भी कोरोना के बढ़ते मामले देखे जा रहे हैं जो की चिंता का विषय है इसीलिए सूत्रों के मुताबिक लोकसभा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन पर आज चर्चा हो सकती है।

 

जिसके अंतर्गत कोरोना से नए वेरिएंट से बचने के मुद्दे समेत देश में कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले देश की व्यवस्था आदि पर चर्चा होने की संभावना है,वही देश पूरी तरह से तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार है देश में ऑक्सीजन बेड, कोविड-19 अस्पताल आदि की पूरी तरह व्यवस्था हो चुकी ताकि दूसरी लहर की तरह देशवासियों को ऑक्सीजन के लिए परेशान ना होना पड़े।

 

वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने कुछ देशों में करोना के अत्यधिक म्यूटेट वेरिएंट को बढ़ता देख मंगलवार को कोविड-19 रोकथाम उपायों की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है साथ ही कई राज्यों को सतर्क रहने के आदेश दिए।