हाल ही में ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है एसआरके का बेटा नशेड़ी दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को एनसीबी की रेड में हिरासत में लिया गया तभी से इसके बारे में ट्विटर पर हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है #SRK_का_बेटा_नशेड़ी ट्विटर पर लोग काफी नाराजगी दिखा रहे हैं और साथ ही साथ कुछ लोग इस घटना का मजाक उड़ा रहे हैं जिसमें हमें काफी ट्रीट्स देखने को मिलते हैं जिसमें कुछ लोग शाहरुख खान के बारे में मीम्स बना कर डाल रहे हैं।

 

संदीप पाठक ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा आर्यन खान रोना शुरू कर देता है जब वह अपने पिता को देखता है एनसीबी के ऑफिस में



वहीं दूसरी ओर आशी लिखती हैं कि अगर हमारे देश का नौजवान वह भी मशहूर बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान का बेटा जिसको हजारों लोग फॉलो करते हैं इस तरह का गलत एग्जांपल लोगों के लिए सेट करेगा तो यह एक चिंताजनक विषय है इसके खिलाफ कठिन से कठिन कार्यवाही होनी चाहिए।