फिल्म जगत: साउथ इंडियन फिल्म निर्माता व अभिनेता नागार्जुन के बेटे अभिनेता नागा चैतन्य और समांथा ने लिया 4 साल बाद तलाक का फैसला
नागा चैतन्या और सामंथा प्रभु ने लिया तलाक - साउथ इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता व अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे साउथ इंडियन अभिनेता नागा चैतन्या और अभिनेत्री सामंथा प्रभु ने तलाक का फैसला कर लिया है हालांकि समांथा और चैतन्य के इस फैसले से उनके फैंस को बहुत दुख पहुंचेगा!
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता व अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे साउथ इंडियन अभिनेता Naga Chaitanya (नागा चैतन्या) और अभिनेत्री Samantha Prabhu (सामंथा प्रभु) ने तलाक का फैसला कर लिया है; हालांकि समांथा और चैतन्य के इस फैसले से उनके फैंस को बहुत दुख पहुंचेगा! दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम द्वारा इसकी जानकारी दी! आपको बता दें कि उन्होंने एक ही तरह का सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए दोनों ने लिखा- हमारे सभी शुभचिंतकों के नाम. काफी सोचने के बाद हम दोनों ने फैसला किया है कि हम पति-पत्नी के रूप में एक दूसरे से अलग हो जाएंगे और अपने-अपने रास्ते चुनेंगे. हम खुशकिस्मत थे कि हमारी एक दशक से ज्यादा की दोस्ती थी जो हमारे रिश्ते का अहम हिस्सा थी. हमें लगता है कि हमारी दोस्ती आगे भी हम दोनों के लिए बेहद खास रहेगी. हम अपने फैंस, मीडिया और शुभचिंतकों से उनुरोध करते हैं कि इस दौरान हमें अकेला छोड़ दें जिससे हम आगे बढ़ सकें. आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद.
तेलुगू सिनेमा में इनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया और फैंस के लिए यह बहुत दुखद साबित हुआ है दोनों कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ है कि दोनों सितारे आखिर क्यों अलग हो रहे हैं।समांथा का सोशल मीडिया पर अपना सरनेम बदलते ही दोनों की अनबन की खबरें आने लगी थीगौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के पीछे से पति नागा चैतन्य का सरनेम 'अक्किनेनी' हटाकर सामंथा रुथ प्रभु कर लिया था. इसके बाद से ही दोनों के तलाक के कयास लगाए जाने लगे थे. हालांकि, उस समय दोनों ही कलाकारों में से किसी ने भी इसकी कोई पुष्टि नहीं की थी.!पिछले काफी समय से दोनों की दूरियों की खबर सामने आ रही है यहां तक कि साउथ इंडियन सिनेमा के फेवरेट कपल में गिने जाने वाले समांथा और चैतन्य ने महज केवल 4 साल पहले यानी 2017 में ही शादी की थी!