मुंबई– बिग बॉस का सीजन 15 शुरू हो चुका है। शो के पहले हफ्ते में कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली हैं। सभी कंटेस्टेंट्स ने शो में जबरदस्त एंट्री मारी थी, और पूरा हफ्ता फुल एंटरटेनमेंट के साथ बिताया। इस वीक बिग बॉस के घर में बहुत हंगामा हुआ है। ऐसे में आज बिग बॉस 15 का पहला वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) है। अब बारी है एविक्टेड की इस वीकेंड पर कोन होगा बिग बॉस के घर से बेघर। लेकिन बिग बॉस फैनक्लब पर एविक्टेड कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है।इसी बीच अब शो के जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। 

बिग बॉस से बाहर निकलने वाले कंटेस्टेंट का नाम साहिल श्रॉफ है। साहिल डॉन 2 में शाहरुख खान के साथ  काम कर चुके हैं। साहिल ने बिग बॉस में ग्रैंड एंट्री मारी थी। बिग बॉस के घर में साहिल ज्यादा दिन तक नही टिक पाए, क्योंकि न ही वो  स्क्रीन पर दिखे और ना ही उनकी  कोई आवाज तक सुनने को मिली।अब साहिल के एविक्शन की खबर में कितनी सच्चाई है ये तो बिग बॉस के वीकेंड रविवार को ही मालूम पड़ेगा। साहिल पहले हफ्ते में घर से बेघर हो रहे है उनके लिए ये बेहद दुख भरी बात हैं। वे शो में अपनी पहचान बनाने आए थे, लेकिन अब वो बिग बॉस के मंच से बहार हो रहे हैं। साहिल ने बिग बॉस हाउस में अपना अलग ग्रुप बनाने की भी कोशी कि लेकिन एक एपिसोड में वो कहते दिखे थे कि जीत मैं भी सकता हूं, और खेल मैं भी अच्छा हूं। वे बस ये सब कह ही पाए करके नहीं दिखा पाए ,शायद इसीलिए दर्शकों को भी उनका गेम पसंद नहीं आया होगा।