अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को दी 40 सीटें ,गठबंधन तय
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव पूरे जोर-शोर पर है इसी बीच रालोद और सपा का गठबंधन होना तय है
लखनऊ: गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर के साथ कर रही हैं साथ ही चुनाव में कुछ ही वक्त शेष रह गया है जिसके मद्देनजर सभी उम्मीदवार पार्टियां चुनाव जीतने में अपना पूरा गुणा भाग लगा रही है!
इस बीच रालोद और सपा भी पीछे नहीं है बता दें कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच 2022 विधानसभा चुनाव में गठबंधन होना तय है दरअसल मंगलवार को लखनऊ में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच मुलाकात हुई जिसमें दोनों के बीच काफी मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही जयंत चौधरी व अखिलेश यादव के बीच 40 सीटों पर आपस में सहमति हुई जिसमें अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को 40 सीटें दी बता दें कि साफ नजर आ रहा है कि दोनों पार्टियां गठबंधन करने जा रही हैं
इसी बीच जयंत चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दोनों की साथ में तस्वीर साझा की गई जहां पर कैप्शन लिखा था "बढ़ते कदम"
वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें स्वयं अखिलेश यादव और जयंत चौधरी नजर आए इसी बीच अखिलेश यादव ने कैप्शन में लिखा कि" श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर"
बता दें कि बातचीत के दौरान जयंत चौधरी ने 45 सीटों की मांग रखी किंतु अखिलेश यादव ने इस पर सहमति नहीं दिखाई बता दें कि दोनों के बीच घंटों बातचीत के बाद 40 सीटों पर बात बन गई जिसमें 4 सीटों पर जयंत चौधरी के उम्मीदवार सपा के सिंबल साइकिल के साथ मैदान में उतरेंगे वहीं दूसरी ओर जयंत चौधरी 36 सीटों पर अपने सिंबल हैंड पंप के साथ अपने उम्मीदवारों को उतारेंगे,दोनों की मुलाकात ने साफ कर दिया है कि दोनों पार्टियों का गठबंधन तय है