गांव वालों ने दुरुपयोग में आ रहे बारात घर को बनाया एक सुंदर व फ्री लाइब्रेरी

ग्राम पाठशाला मुहिम एनसीआर  जिसके आयोजक लाल बाहर जी है और दिल्ली पुलिस में तैनात है! उनसे प्रेरित होकर गाँव वालों ने मिलकर एक पुराने बारात घर जोकि दुरुपयोग में लाया जा रहा था को एक सुंदर वह फ्री लाइब्रेरी बना डाला। हमारी बात सचिन जी और नितेश जी से हुई उन्होंने बताया कि एक हमारे गांव में एक बारात घर था जिसका दुरुपयोग किया जा रहा था और वहां पर गोबर के उपले पाथे जा रहे थे! उन्होंने उसको एक सुंदर लाइब्रेरी के रूप में बदल डाला!

 

सचिन कुमार व नितेश कुमार ने बताया यह लाइब्रेरी सबके लिए फ्री है!

हमारी बात सचिन कुमार नितेश कुमार व उनके साथी सचिन से हुई उन्होंने बताया कि वहां पर एक बारात घर हुआ करता था जिसमें गांव के कुछ लोग गोबर के उपले बनाने का काम करते थे और वहां पर गंदगी फैली होती थी। पूर्व प्रधान वह वर्तमान प्रधान ने और पूरे  गांव के बहुत से लोगों ने मिलकर वहां एक लाइब्रेरी बनाने में सहयोग दिया लाइब्रेरी का शुभारंभ 28 मार्च 2021 को किया गया और अभी वहां पर कुछ बच्चे 14 से 18 घंटे भी पढ़ रहे हैं गांव में अब तक सिर्फ एक  एसआई पद फ्रेश भर्ती हुई है परंतु इस बार कम से कम 50 से 60 बच्चों ने फॉर्म भरा है इससे पहले गांव के लोग फार्म भरने में भी विश्वास नहीं रखते थे क्योंकि उन्हें लगभग 6 से 7 किलोमीटर दूर खतौली आकर लाइब्रेरी पढ़ना पड़ता था!

 

उन्होंने यह भी बताया कि ताकि बच्चे लाइब्रेरी का दुरुपयोग ना कर सके इसलिए उन्होंने फीस तो माफ कर रखी है परंतु अगर वह लाइब्रेरी में किसी प्रकार का नुकसान करते हैं जैसे कुर्सी तोड़ना या कंप्यूटर तोड़ना या उसे खराब करना जैसे काम को उन सबको मिलकर ही पूरा कराना होगा!

 

उन्होंने दूसरे गांव वालों से भी अपील की कि वह भी इस प्रकार इस प्रकार लाइब्रेरी बना सकते हैं जिससे बच्चों को दूर जाकर अपना समय व्यर्थ ना करना पड़े और इसमें वह और उनकी टीम भी आपकी मदद करेगी उन्होंने अपना नंबर दिया है वीडियो में कृपया कर पूरी वीडियो देखें