असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।  अब इस बार भी उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद को करारा जवाब दिया है और उनका यह जवाब फिलहाल सुर्खियों का हिस्सा है। दरअसल, शेख राशिद द्वारा टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत को ''इस्लाम की जीत'' बताया गया था। उनके इस बयान पर हंगामा हुआ था और अब असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें उसी बयान पर 'पागल' करार दिया है। ओवैसी ने यहां तक कहा कि पाकिस्तान की औकात मलेरिया की दवा खरीदने तक की नहीं है। हमारे देश में जो भी है, वह हमारे घर का मामला है। इसलिए क्रिकेट जीत पर ज्यादा बयान बाजी ना करें। 

 

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'इस्लाम का क्रिकेट मैचों से क्या लेना-देना है?'  उन्होंने आगे कहा, 'अल्लाह का शुक्र है, हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान नहीं गए, नहीं तो हमें इन पागलों को देखना होता।'  आप जानते ही होंगे कि शेख राशिद ने पाकिस्तान टीम की जीत को इस्लाम से जोड़ा और कहा, ''पाकिस्तानी टीम के साथ दुनिया भर के मुसलमानों का जज्बा था, जिसमें भारतीय भी शामिल थे.''

 

 दरअसल इस मैच के बाद पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीत लिया था और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस पर तंज कसा था.  एक बयान में उन्होंने कहा था, ''भारत के साथ संबंध सुधारने का यह सही समय नहीं है.'' इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक ​​कह दिया था, 'मैं जानता हूं कि हार के बाद भारत से बात करने का यह सही समय नहीं है.  कल रात पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच, लेकिन मैं कल्पना करता हूं। अगर किसी तरह हम मुद्दों को सुलझा सकते हैं। केवल एक ही मुद्दा है और वह है कश्मीर।'