साक्षी महाराज को तो अधिकतर सभी लोग जानते हैं स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी इन्हें साक्षी महाराज के नाम से जाना जाता है साक्षी महाराज भाजपा से जुड़े धार्मिक नेता है उन्होंने उन्नाव से चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ता साक्षी महाराज पर हत्या जैसे आरोप भी लगे थे साक्षी महाराज विवादित बयान देते हुए अक्सर उनके विवादित बयान उनकी चर्चा का विषय है कुछ समय पहले मेरठ की एक जनसभा में साक्षी महाराज ने कहा था कि हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए हिंदू महिलाओं को चार संतान पैदा करनी चाहिए इससे पहले भी वह गोडसे को राष्ट्रवादी बताकर चर्चा का विषय बन चुके हैं वर्तमान में बीजेपी सांसद रहने वाले साक्षी महाराज ने फिर एक विवादित बयान दिया है और कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हुए राहुल गांधी व राकेश टिकैत पर हमला बोला है

उन्नाव में ऑक्सीजन प्लांट लोकार्पण समारोह में पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज विपक्षी भारतीय नेता राकेश टिकैत पर शब्दों का वार किया साक्षी महाराज ने कहा विपक्ष बौखला रहा है विपक्ष के पास कुछ नहीं बचा है इसलिए वह किसी भी घटना के होते ही मेंढक की तरह टर टर करने लगते हैं और सरकार पर घेराव बनाने की कोशिश करते हैं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाकियू नेता टिकैत नहीं डकैत है

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कोई भी पार्टी कितना भी जोर लगा ले यूपी में फिर योगी सरकार ही आएगी 

साक्षी महाराज ने विपक्ष के आपसी तालमेल को देखते हुए कहा कि यह मेंढको का वह झुंड है जो तराजू में नहीं तोला जा सकता एक रखो तो दूसरा उछल जाएगा और दूसरा रखो तो तीसरा उछल जाएगा यह कभी एक नहीं हो सकते उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार का इतना डर है कि वह मेंढको का झुंड बना लेते हैं और मेंढको का गठबंधन कर लेते हैं.. मायावती के साथ गठबंधन करके अपने मुंह की खाने के बाद राजनीति के पप्पू राहुल गांधी के साथ भी गठबंधन कर के देख लिया है अब छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की योजनाएं बनाई जा रही है लेकिन इन पर पंचों से कुछ नहीं होने वाला यह जनता सब जानती है और कहा अब की बार भी योगी सरकार!

 

साक्षी महाराज ने बताया जाटों को समर्थक

साक्षी महाराज ने जाटों को अपनी तरफ बताते हुए कहा कि जाट हमारे समर्थन में है उन्होंने कहा कि जाट हमसे कहते हैं कि आप जाओ खाना पीना खाओ वोट की चिंता मत करो जनता का सारा वोट आपकी तरह ही यानी जाटों की सारी वोट मोदी सरकार को ही जाएगी साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह विपक्षियों की चाल है आंदोलन में कांग्रेस सपा और अजीत सिंह के ही लोग हैं जो आंदोलन में नजर आ रहे हैं जिसमें आप जाटों को बदनाम नहीं कर सकते! क्योंकि आंदोलनकारियों की जाति सिर्फ एक ही नहीं है