देश में जहां एक और वैक्सीनेशन का काम चल रहा है वहीं दूसरी ओर करो ना की तीसरी लहर आने वाली है, यह बात कह कर हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि इस बात से आगाह कराना है कि खतरा अभी टला नहीं है, ताकि आप सभी लापरवाही ना बरतें। 

 

बता दें कि भारत में कोरोना का एक नया वेरिएंट पाया गया है जिसका नाम है Delta Plus-AY.4.2, जो कि आने वाले दिनों में भारत में कहर बरपा सकता है क्योंकि कुछ समय पहले यही वेरिएंट ब्रिटेन में तबाही का कारण बना था। 

 

वैज्ञानिकों की मानें तो यह नया डेल्टा अधिक घातक हो सकता है और यह पहले के मुकाबले अधिक घातक साबित हो सकता है। 

गौरतलब है कि ब्रिटेन और रूस में कोरोना से बर्बादी का नया चैप्टर शुरू हो चुका है, रूस में 1 दिन में हजार से ज्यादा मौतें हो रही है जो कि पिछली पिक से ज्यादा है और यह बेहद चिंता का विषय है वहां लगातार मौत का रिकॉर्ड टूट रहा है और फिर संपूर्ण लोक डाउन के आसार बनने लगे हैं। 

 

त्योहारों के इस दौर में अधिक लापरवाही घातक साबित हो सकती है और एक नई तबाही को न्योता दे सकती है इसलिए जितना अधिक हो सके सतर्क रहने की आवश्यकता है हालांकि अभी भारत में इस वेरिएंट के ज्यादा केस देखने को नहीं मिले हैं लेकिन ब्रिटेन में यह तहलका मचा चुका है इस को मद्देनजर रखते हुए अब सतर्कता की जरूरत है।