मेरठ 21 दिन के अंतराल में चीनी मांझे ने ली दूसरी जान।
चीनी मांझी ने शहर में 21 दिन के अंदर दूसरी जान ले ली है मेरठ में बुधवार शाम को एक दुखद हादसा हो गया बता दें कि रोहता रोड पर स्कूटी पर राजमिस्त्री निर्मल 35 वर्ष शाम के समय स्कूटी पर सवार होकर रोटा रोड से गुजर रहे था उसी दौरान जवाहरलाल नगर के पास अचानक उलझे हुए चीनी मांझी से गर्दन कटने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई है।
मेरठ: न जाने कब तक यूं ही बेगुनाहों की जान जाती रहेगी चीनी मांझी ने शहर में 21 दिन के अंदर दूसरी जान ले ली है मेरठ में बुधवार शाम को एक दुखद हादसा हो गया बता दें कि रोहता रोड पर स्कूटी पर राजमिस्त्री निर्मल 35 वर्ष शाम के समय स्कूटी पर सवार होकर रोटा रोड से गुजर रहे था उसी दौरान जवाहरलाल नगर के पास अचानक उलझे हुए चीनी मांझी से गर्दन कटने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई है।
खून से लथपथ निर्मल सड़क पर गिरे तो उनके सिर पर भी चोट आई जिसे देखकर लोगों का सैलाब टूट पड़ा तुरंत कुछ लोगों ने दौड़ कर उसकी गर्दन से माझा निकाल दिया और टीपी नगर पुलिस को सूचना दे दी स्थानीय लोगों की मदद से निर्मल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर निर्मल को मृत घोषित कर दिया गया और पुलिस ने निर्मल के परिवार को सूचना दी जिससे परिवार में कोहराम मच गया उधर हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोग और परिजनों ने मिलकर रोटा रोड पर हंगामा कर दिया उन्होंने पुलिस से चीनी मंझा बेचने वालों की तलाश की गुहार लगाई इधर पुलिस मंझा बेचने वाले की तलाश कर रही है एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं किस इलाके में जो भी चीनी मांझा बेच रहा है उसकी जानकारी दी जाए जल्द से जल्द उस पर कार्यवाही की जाएगी।