दिल्ली में कोरोना के कहर से अभी तक लोग मुक्त नहीं हुए एक नई आफत आ पड़ी है बता दें कि दिल्ली में डेंगू के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं हर साल बरसात के मौसम में डेंगू पनपने लगता है इस साल अक्टूबर तक डेंगू के लगभग 500 मामले सामने आए हैं जिनमें से लगभग 140 मरीज अक्टूबर में मिले हैं मच्छरों से होने वाली इस बीमारी में पहले भी देश में लोगों ने डेंगू के दौरान अपनी जान गवाई थी बढ़ते डेंगू से दिल्ली में चिंता का विषय बना हुआ है एक रिपोर्ट के अंतर्गत इस साल दो हजार अट्ठारह के बाद इस अवधि में डेंगू के सबसे अधिक केस पाए गए हैं

2020 में कुल 1072 डेंगू के के सामने आए थे जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि इस बार डेंगू से एक भी मौत का खुलासा नहीं हुआ हैदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सितंबर की शुरुआत में संवाददाताओं से कहा था कि दिल्ली सरकार सतर्क है और डेंगू के मामलों के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। अब सरकार को भी सतर्कता की जरूरत है क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है उससे पहले डेंगू से निपटना होगा इसके अलावा दिल्ली सरकार '10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट' अभियान बड़े स्तर पर चला रही है। डेंगू का मच्छर घरों में या उसके आस-पास साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है। इस अभियान की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।