मुजफ्फरनगर: तेजी से फैल रहा डेंगू! 3 दिन में 18 नए मामले, होमगार्ड की मौत
बता दें कि जिले में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रतिदिन आंकड़े बढ़ते नजर आ रहे हैं वही वार्ड में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है
विस्तार से पढ़ें:
मुजफ्फरनगर: गौरतलब है कि यूपी के मुजफ्फरनगर में डेंगू का कहर पड़ता जा रहा है जिले में 3 दिन में 18 नए मामले सामने आए वहीं दूसरी ओर सोमवार को खतौली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में होमगार्ड की भी डेंगू के द्वारा ही मौत हो गई, बता दें कि अस्पतालों का भी बुरा हाल है अस्पतालों में मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं वही फीवर वर्ल्ड तो मानो बढ़ता जा रहा है जहां रोगियों का उपचार चल रहा है
खतौली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी जुगनू शर्मा ने बताया कि उनके ताऊ का बेटा राजकुमार शर्मा डेंगू के चलते कई दिन से बीमार था जांच में पता राजकुमार के डेंगू की पुष्टि हुई जिसके बाद राजकुमार की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस को बुलाया गया किंतु जाम में फंसने के कारण एंबुलेंस चालक ने कहा कि जाम अधिक होने के कारण अधिक समय लग सकता है बता दें कि राजकुमार की तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजनों ने उसे खतौली निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कर दिया दरअसल वहां भी राजकुमार की स्थिति सामान्य नहीं हुई और हालत बिगड़ने लगी तो खतौली के चिकित्सक ने उसे मेरठ रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ना होने का दावा किया गया फिर परिजनों ने 3 अस्पताल बदले लेकिन कहीं पर भी चिकित्सक नहीं मिला जिसके चलते इलाज के अभाव में राजकुमार ने दम तोड़ दिया सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया
उधर पूरे गांव शोक में डूब गया और मृतक का अपने पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया बता दें कि मृतक के भाई जुगनू की माने तो गांव सिखेड़ा में डेंगू के बहुत से मरीज है जिनका उपचार सही प्रकार नहीं हो पा रहा है