खतौली: दिल्ली देहरादून हाईवे के खतौली बाईपास पर स्थित अहलावत गेम सिटी स्टेडियम में T20 मैच का आयोजन रखा गया था जिसमें अहलावत क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेविन के बीच क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ जिसमें दोनों टीमों ने पूर्ण निष्ठा के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया बता दें कि इस क्रिकेट मैच में अहलावत एकेडमी ने 16 रनों से जीत हासिल की

दरअसल इस आयोजन का उद्घाटन खतौली सीओ राकेश सिंह द्वारा किया गया और सभी खिलाड़ियों से परिचय किया खेल के दौरान अहलावत एकेडमी क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने 20 ओवर में 101 रन प्राप्त किए बता दें कि क्रिकेट खिलाड़ी नंदनी कौशिक बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाकर अपना परचम लहराया वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाजी करते हुए नेहा सिंह ने दूसरी टीम के 3 विकेट को गिरा डाला बता दें कि मेरठ इलेवन की टीम 85 रन बनाने के बाद आउट हो गई मेरठ इलेविन की महिला खिलाड़ी सिया शर्मा ने चार विकेट लिए जिसमें सुनीता ने 28 रन बनाए

नेहा सिंह को इस खेल प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि बेस्ट बॉलर पुरस्कार सिया शर्मा को अर्पित किया गया यदि एंपायरिंग की बात करें तो यह रोहन अहलावत और अनुज अहलावत ने की साथ ही वहां पर अश्वनी ,दयानंद,अजीत,अमित अहलावत,मोनू ,अंकुर, सोनू आदि का सहयोग रहा