खतौली रोडवेज डिपो का सहारनपुर मंडल में बजा डंका, जानें पूरा मामला
बता दें कि सहारनपुर मंडल में बसों की कमाई का संचालन किया गया जहां पर खतौली डिपो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
खतौली: गौरतलब है कि परिवहन निगम ने दीपावली के त्यौहार पर प्रोत्साहन योजना लागू की थी जिसके अंतर्गत डिपो से 10 दिनों तक निरंतर बसों का संचालन किया गया बता दें कि योजना का समय पूरा होने के बाद सहारनपुर मंडल द्वारा डिपो की कमाई का हिसाब लगाया गया
बता दें कि परिवहन निगम ने जो प्रोत्साहन योजना लागू की थी उसमें सहारनपुर मंडल द्वारा कमाई का गुणा भाग किया गया जिसके दौरान खतौली डिपो ने मंडलीय क्षेत्र में अपनी धाक जमाते हुए पहले स्थान की प्राप्ति की हालांकि यहां बसों की गिनती अन्य से कम है लेकिन इसके बावजूद भी संचालन के मामले में खतौली डिपो अग्रणी रहा
10 दिनों में डेढ़ करोड़ की कमाई:
बता दें कि दीपावली पर्व पर रोडवेज डिपो के स्तर से 10 दिन में 8 अनुबंधित बसों व 77 निगम का संचालन किया गया। बता दें कि बसों ने निरंतर सड़कों पर साढ़े चार लाख किलोमीटर का सफर तय करते हुए दौड़ लगाई, जिसके दौरान डेढ़ करोड़ से अधिक की कमाई की गई प्रत्येक वर्ष के औसत की गणना करने के अनुसार सहारनपुर मंडल में सबसे अव्वल कमाई का दर्जा खतौली डिपो ने प्राप्त किया बता दें कि मुजफ्फरनगर, सहारनपुर ,शामली छुटमलपुर ,आदि खतौली से पीछे रह गए, इसी बीच चालकों को भी सम्मानित किया गया क्योंकि उन्हें के दौरान डिपो को नंबर वन बनाया गया, बता दें कि चालक परिचालकों को सम्मानित करने के लिए डिपो अधिकारी एक सूची तैयार कर रहे जिसमें उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने 10 दिन तक लगातार बिना छुट्टी लिए अपनी ड्यूटी की साथ ही उनका नाम रोडवेज की बुक में दर्ज किया जाएगा जो कि अन्य कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत होगा साथ ही इससे चालकों के आत्मसम्मान में भी वृद्धि होगी और वह अपने कार्य के प्रति कितने निष्ठावान हैं यह भी उन्हें ज्ञात होगा