मेरठ में बदमाशों के हौसले अभी भी बुलंद है दरअसल बुढ़ाना गेट पर पेपर मार्केट में बदमाशों द्वारा एक व्यापारी पुनीत जैन को गोली मार दी गई। बता दें कि फिलहाल  व्यापारी की हालत खतरे से बाहर है। पुनीत जैन के गोली लगने के बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। 

जानकारी के अनुसार बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पीछे कुछ बदमाशों ने व्यापारी पुनीत जैन को गोली मारी है।  वहीं दूसरी ओर दुकान के अंदर गोली का खोखा मिला है। बता दें कि मामले की जांच की जा रही है,व्यापारी को गोली मारने की सूचना से पुलिस अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लिया। अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेकर पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।

 

पूरा मामला जाने:

 

दरअसल पंजाब पूरा दिल्ली रोड पर रहने वाले पुनीत जैन पुत्र राजेश जैन का बुढ़ाना गेट स्थित मधु मार्केट में कारोबार है बता दें कि रविवार को वह अपनी दुकान पर बैठे थे जिसका नाम वर्धमान कॉपी सेंटर है पुनीत जैन के अनुसार जगह अपनी दुकान पर बैठे थे तो बदमाशों ने उनकी दुकान पर पहुंच कर उन पर गोली चला दी और गोली उनके सीने पर जा लगी बता दें कि वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार भी हो गए जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया और व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया साथ ही व्यापारियों ने सोमवार को मेरठ बंद करने का ऐलान भी किया है, दरअसल यह घटना सुबह 11:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद पुनीत जैन लहूलुहान हालत में खुद ही कांप्लेक्स से बाहर आकर बैठ गए थे। अन्य व्यापारियों ने जब उन्हें देखा तो वह बेहद बुरी स्थिति में थे। और खून से लथपथ थे इसके बाद वे नीचे गिर गए। व्यापारी घायल अवस्था में पुनीत जैन को पहले सुशीला जसवंत राय अस्पताल में ले गए थे, लेकिन वहां पर डॉक्टर न होने का हवाला देकर न्यूटिमा हॉस्पिटल भेज दिया गया। जिसके बाद वहां से भी घायल व्यापारी को आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल में भर्ती पुनीत द्वारा आरोपी का नाम वरुण बताया जा रहा है जोकि कॉन्प्लेक्स संचालक का बेटा है बता दें कि अभी पर उनका फोन बंद आ रहा है पुलिस वरुणा की जानकारी निकाल कर गिरफ्तारी करने की तैयारी में जुटी है

पुनीत के अनुसार मकान मालिक का बेटा वरुण तेवतिया किराया बढ़ाने की मांग कर रहा था क्योंकि पुनीत वर्तमान में केवल ₹4000 ही मकान का किराया दे रहा था जबकि मकान मालिक का बेटा वरुण ₹7000 किराए की मांग कर रहा था और इसी बीच विवाद में अरुण ने पुनीत पर गोली चलाई! पुलिस अभी दोनों पक्षों के बयान लेकर ही आरोपी की सजा तय करेगी