प्रदर्शनकारियों ने सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर में तोड़फोड़ की, और आग लगाई
बजरंगी दल ने सनराइज ओवर अयोध्या' किताब को लेकर विवाद में प्रदर्शन किया, जहां उनके घर में तोड़फोड़ की और आवास के एक हिस्से में आग लगा दी।
नैनीताल/अल्मोड़ा : नैनीताल जिले के रामगढ़ प्रखंड के सतखोल इलाके में सोमवार दोपहर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के घर में तोड़फोड़ की गयी हैं
गौरतलब है कि बजरंग दल से ताल्लुक रखने वाले करीब दो दर्जन लोगों ने घर के सामने प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता का पुतला फूंका साथ ही उनके घर में तोड़फोड़ की और आवास के एक हिस्से में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि करीब 20 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गयी है. दरअसल कार्यवाहक द्वारा केवल एक ही आरोपी की पहचान की गई है
बता दें कि घटना के तुरंत बाद, एक फेसबुक पोस्ट द्वारा विदेश मंत्री ने, अपने टूटे हुए घर के जले हुए दरवाजों और अन्य हिस्सों की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा,“मुझे अपने उन दोस्तों के लिए ये दरवाजे खोलने की उम्मीद थी, जिन्होंने इस कॉलिंग कार्ड को छोड़ दिया है। . क्या मेरा अभी भी यह कहना गलत है कि यह हिंदू धर्म नहीं हो सकता?”
खुर्शीद अपनी हालिया किताब, 'सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स' में 'हिंदुत्व' और इस्लामिक आतंकवादी संगठनों के बीच खींची गई समानता पर चर्चा में आ गए हैं
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डीआईजी कुमाऊं नीलेश भराने ने टीओआई को बताया, “एक आरोपी के अलावा, मौना गांव के निवासी राकेश कपिल के रूप में पहचाने जाने वाले 20 अन्य लोगों की पहचान की जानी बाकी है। अभी के लिए घर पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।"
यह लगाई गई एफ आई आर धारा 147 (दंगा), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस), 456 (रात में घर-अतिचार या घर-तोड़ने की सजा), 552 (चोट, हमले की तैयारी के बाद घर-अतिचार) के तहत दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 504।