जानिए आखिर क्यों मांग रहे हैं राहुल गांधी गुजरात सरकार से 4 लाख रुपए ?
राहुल गाँधी की 4 लाख की मांग से गुजरात की राजनीती में एक बड़ा तूफ़ान खड़ा हो गया है राहुल गांधी की मांग है कि कोविड काल में अपने परिवार जन को खो चुके लोगों को चार लाख का हर्जाना दिया जाए।
गुजरात: राहुल गांधी ने गुजरात सरकार से 4 लाख रुपए की मांग की है, वह यह 4 लाख रुपए अपने लिए नहीं मांग रहे, उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ से दो मांगे रखी है जिसमें पहली मांग है कोविड काल में कोविड से हुई मौतों का सही आंकड़ा दिया जाए और राहुल गांधी की दूसरी मांग है कि कोविड काल में अपने परिवार जन को खो चुके लोगों को चार लाख का हर्जाना दिया जाए।
उन्होंने साथ में यह भी लिखा कि सरकार का फर्ज होता है जनता का दुख दूर करना और लोगों को चार लाख का हर्जाना मिलना चाहिए राहुल गांधी की इस मांग के बाद ट्विटर पर #4LakhDenaHoga ट्रेंड करने लगा और लाखों लोग राहुल गांधी की इस मांग को जायज़ बताने में जुट गए हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी 2022 गुजरात विधान सभा इलेक्शन की तैयारियों में जुड़ चुके हैं। और उन्होंने वर्तमान गुजरात सरकार जिसके लीडर भूपेंद्र भाई पटेल है उन पर कोविड में हुई मौतों को छिपाने का इल्जाम लगाया है। साथ ही साथ गुजरात में भाजपा सरकार से सही आंकड़ों को बताने का अनुरोध किया है। और मृतकों को चार लाख का हर्जाना देने का अनुरोध किया है। वहीं कुछ लोग इसे चुनावी एजेंडा बता रहे हैं साथ ही एक बड़ा जनसमूह राहुल गांधी की इस मांग को लेकर उनके साथ खड़ा है।
आपको बता दे की गुजरात 2017 विधान सभा इलेक्शन में कांग्रेस की 77 सीट और बीजेपी की 99 सीट पर जीत हुई थी। और बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई अब 2022 का इलेक्शन करीब है और राहुल गाँधी अपना पूरा जोर गुजरात के 22 सीटों के फासले को ख़तम करने में लगा रहे है। जिसमे उन्होंने गुजरात सरकार को कोविड काल में हुई नाकामी पर घेरा है। अब देखना यह होगा की उनका ये दाव कितना कारगर साबित होता है।