विस्तार से पढ़िए:

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आकर खड़ी हो गई है वहीं दूसरी ओर खाकी पर लगा दाग जोकि बेहद चिंता का विषय है मामला जनपद रामपुर का है जहां पर एक दरोगा ने दहेज पीड़िता से 20 हजार की रिश्वत मांगी दरोगा को लग रहा था कि इसकी भनक किसी को नहीं लगेगी लेकिन अनजान इसके विपरीत हुआ और एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और दरोगा को फटकार लगाई

दरअसल शिकायतकर्ता रशीद ने अपनी बहन नसीम जहां का मुकदमा थाना स्वार में दहेज कानून के तहत दर्ज कराया था इस मामले में दरोगा सुखेंद्र कुमार इसकी तफ्तीश कर रहे थे वहीं दूसरी ओर नसीम जहां के कुछ बयान दर्ज होने थे जिसके चलते दरोगा ने पैसों की डिमांड कर डाली और पीड़िता से रिश्वत मांगी, पीड़िता के भाई की माने तो दरोगा और उसके बीच 20 हजार में मामला तय हुआ था

बता दें कि एंटी करप्शन निरीक्षक अंजू भदौरिया ने बताया कि उन्होंने दरोगा को 20 हजार उपाय लेते हुए रंगे हाथ दबोच जिसके बाद स्वार में ज्यादा भीड़भाड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दरोगा को थाना सिविल लाइंस ले जाया गया क्योंकि स्वार में अधिक भीड़ के कारण शांति भंग होने की संभावनाएं बन रही थी जिसके चलते आरोपी को थाना सिविल लाइंस लाया गया

एंटी करप्शन निरीक्षक अंजू भदोरिया की माने तो अभी मामले की लीगल कार्रवाई की जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि दरोगा पर लड़की से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है जिसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद मामले का निष्कर्ष निकाला जाएगा बाकी हमारे द्वारा मामले को तुरंत ट्रैक किया गया