बता दे की पंजाब मैं सियासी घमासान जारी है इसी बीच अपना इस्तीफा दे चुके पंजाब कांग्रेस के नेता जो काफी दिनों से कुछ नाराज से चल रहे थे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन से उनका झगड़ा छुपा नहीं उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया हैं। नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके निजी आवास पर मुलाकात के बाद यह बड़ा फैसला लिया वैसे गुरुवार को ही यह साफ हो गया था कि सिद्धू अपने पद पर बने रहेंगे लेकिन आज इसकी पुष्टि भी हो गई है उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में पंजाब के प्रभारी हरीश रावत भी बैठक में शामिल रहे हरीश रावत ने कहा है कि सिद्धू ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखी राहुल गांधी की तरफ से भी सिद्धू को आश्वस्त किया गया है। सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है वह जल्द ही पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अपना कार्य शुरू करेंगे। 

 

सिद्धू पड़े नरम

पंजाब कांग्रेस की सियासी उलट-पुलट के बीच सिद्धू कुछ नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं हालांकि कांग्रेस हाईकमान उन पर कुछ नरम दिखाई दे रहा है पर उन्हें हिदायत दी गई है कि उन्हें पार्टी में कार्य तो पार्टी लाइन में रहकर ही करना होगा। कांग्रेस मुख्यालय में बृहस्पतिवार शाम को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के साथ सिद्धू की अहम बैठक हुई थी तब यह तो साफ हो गया था कि सिद्धू पार्टी में बने रहेंगे और वह पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे काफी दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि सिद्धू पार्टी छोड़ सकते हैं और वह कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे हैं पर धीरे-धीरे आशंका पर विराम लग गया।