रोहतक में शादी के बाद ससुराल भी नहीं पहुंचती दुल्हन बीच रास्ते में मारी गोली
हरियाणा के रोहतक से शादी के बाद ससुराल जा रही युवती को गोली मारने का मामला सामने आया है युवती की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है
हरियाणा रोहतक: हरियाणा स्थित रोहतक जिले के गांव भाली में कार सवार तीन युवकों ने दुल्हन को उसकी ससुराल पहुंचने से पहले ही गोली मार दी, बता दें कि यह वारदात बुधवार रात करीब 11:30 बजे गांव के शिव मंदिर के पास हुई।
शक है कि साहिल नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है जोकि दुल्हन की कार का पीछा काफी समय से कर रहे थे पीड़ित परिवार ने शक के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने साहिल व उसके दोस्तों के खिलाफ लूट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल पीड़ित पक्ष द्वारा गुरुवार तड़के बहुअकबरपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। बता दें कि भाली-आनंदपुर गांव निवासी मोहन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि एक दिसंबर को उसकी शादी सांपला निवासी तनिष्का के साथ हुई जिसके बाद वह दुल्हन को गांव की ओर लेकर रवाना हो रहे थे। उस वक्त कार मे चार लोग मौजूद थे दूल्हे का भाई सुनील कार चला रहा था जबकि उसके बराबर में उसका साला उज्जवल बैठा था पीछे की सीट पर दूल्हा में दुल्हन बैठे थे।
रात को करीब 11:30 बजे मंदिर के पास जब वे पहुंचे तो एक इनोवा कार ने उनकी गाड़ी रुकवा ली जिसके बाद हाथों में हथियार लेकर दो युवक नीचे उतरे जिसमें से एक युवक ने उतरते ही कार में से चाबी निकाली अभी दूसरा युवक कार में पीछे से दुल्हन को उतार कर उस पर फायरिंग कर देता है जिसके बाद दुल्हन लहूलुहान होकर कार में गिर गई जिसके बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए दूल्हे के भाई के गले में से चेन तोड़कर भी ले गए जिसके बाद तुरंत दुल्हन को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है किंतु दुल्हन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
आरोपी पर उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस जल्द ही कार्यवाही आगे बढ़ाने की बात कर रही है।