उत्तर प्रदेश: में सियासत का दौर जारी है बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इससे पहले सपा व अन्य पार्टियों में पोस्टरों से वार किया जाने लगा है दरअसल भाजपा की प्रदेश इकाई द्वारा बीजेपी के ट्विटर हैंडल से आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव पर वार किया गया है बता दें कि इसमें अखिलेश यादव को गुमशुदा बताया गया है और साथ ही यह भी लिखा गया है कि दिनभर इसी में बैठकर टि्वटर की चिड़िया उड़ाने का काम करते हैं और अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से गायब रहते हैं

गौरतलब है कि भाजपा के ट्विटर का जवाब देते हुए सपा की मीडिया कंसलटेंट आशीष यादव ने भाजपा की ट्विटर पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लापता बताया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के काम के तौर पर बताया सिर्फ सपा सरकार के कामों का फीता काटना साथ ही आरोप लगाया अपने मुख्यमंत्री पद के दायित्व को नकार कर प्रदेश की पीड़ित जनता को राम भरोसे छोड़ दिया साथ ही उन्होंने लिखा" महाराज जी कहां हो लापता साडे 4 साल से यूपी का विकास पूछ रहा है आपका पता"