खतौली: कस्बे में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें ठग गिरोह द्वारा युवक से ढाई लाख रुपए की रकम ठगी गई है और वापस मांगने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर आरोपियों ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया!

दरअसल का काजियान मोहल्ला निवासी रईस अहमद ने थाने मे तहरीर देकर बताया कि तीन युवकों ने नौकरी के नाम पर उसे ढाई लाख रुपए लिए जिसके बाद आरोपियों ने फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर पैसे देने से इनकार कर दिया 

रईस अहमद ने बताया कि उसके साले की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन युवक जोकि स्वास्थ्य विभाग में तैनात है उन्होंने उससे ढाई लाख रुपए लिए थे रईस की माने तो नौकरी ना लगने पर जब उसने पैसे वापस मांगे तो तीनों आरोपियों ने धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही रईस अहमद ने कहा कि आरोपी काफी समय से बात टाल रहे थे लेकिन इस बार उन्होंने साफ इनकार करते हुए उल्टा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली जिसके बाद पीड़ित का परिवार दहशत में है पीड़ित रईस अहमद ने तीनों आरोपियों से रुपए वापस दिलवाने की गुहार लगाते हुए पुलिस ने कार्यवाही की मांग की जिसके बाद पुलिस ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया!