खतौली: गौरतलब है कि खतौली में हथियारबंद बाइक सवारों ने गुड व्यापारी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया,तीनों आरोपियों ने नकाब पहना हुआ था उनका चेहरा पहचाना ना जा सके लूट करने के बाद आरोपी वहां से धमकी देकर फरार हो गए।

 

उधर घबराए व्यापारी ने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को लूट की सूचना दी साथ ही पुलिस को सूचित किया गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है उधर व्यापारी दहशत में है।

 

 

खतौली स्थित मोहल्ला काशीराम निवासी मुकेश जैन की मंडी में गुड़ की आदत है मामला बुधवार सुबह का है जब मुकेश लगभग 8:00 बजे स्कूटी पर सवार होकर मंडी की ओर जा रहा था मुकेश के मुताबिक उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पर डेढ़ लाख की नकदी भरा थैला आगे रखा हुआ था जब वह पालीवाल पेट्रोल पंप के पास जिसकी दूरी मंडी से चंद कदम की ही है वहां पहुंचा तो तभी तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर उन्हें गिराने का प्रयास किया जिसके बाद मुकेश जैन की स्कूटी रुकवा ली गई जिसके बाद नगदी से भरा थैला लूटकर आरोपी धमकी देकर वहां से फरार हो गए।

 

 

लूट की घटना से व्यापारी पूरी तरह से दहशत में है जिसके बाद पीड़ित से मिलने अन्य व्यापारी भी पहुंच गए साथ ही सभी ने थाने में पहुंचकर मामले के शिनाख्त की बात कही खैर पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा और पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी।