भारतीय जनता पार्टी ने जन विश्वास यात्रा का किया आगाज

जहां एक और पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग जगहों से 6 जन विश्वास यात्रा शुरू की गई, उसी कड़ी में बिजनौर में भी एक जान विश्वास यात्रा आज शुरू की गई जो कल खतौली विधानसभा से होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचेगी उसी कड़ी में आज खतौली में भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यकारिणी टीम व खतौली विधानसभा संयोजक पुनीत अरोड़ा की टीम ने कल खतौली में पहुंचने वाली जन विश्वास यात्रा के पत्रक बांटे और सभी से यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर अमित जैन जी, मदन छाबड़ा जी, राकेश प्रजापति जी, मोहित जैन जी, गुरुदत्त अरोरा जी, विवेक रहेजा जी, ऋषभ जैन जी, रवि ग्रोवर जी, कुशांक ग्रोवर जी, अजय भुर्जी जी, भरतेश जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।