खतौली कस्बे में बदमाश बेखौफ घूमते नजर आ रहे हैं दरअसल मामला खतौली के रहने वाले बैंक मित्र के साथ लूटपाट के बाद फिर मैं तमंचे की बट मारकर युवक को लहूलुहान करने का है बताया जा रहा है कि युवक से करीब 3 लाख रुपए से भरा बैग व लैपटॉप लेकर आरोपी फरार हो गए,खतौली थाना क्षेत्र में केवल 36 घंटे के अंदर बेखौफ बदमाशों द्वारा फिर वारदात की गई बता दें कि बीते 36 घंटे पहले खतौली निवासी सर्राफ को गोली मारी गई थी

 

विस्तार से पढ़ें:

 

गौरतलब है कि खतौली निवासी एक युवक के साथ लूटपाट की गई जिसके बाद विरोध करने पर उसके सिर में तमंचे की बट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया गया बता दें कि वारदात के बाद जानसठ है खतौली पुलिस घंटों सीमा विवाद को लेकर उलझी रही बाद में यह है रिपोर्ट खतौली पुलिस ने दर्ज की और बदमाशों की तलाश करनी शुरू की जिस पर एसएसपी ने शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए है

दरअसल कस्बे के मोहल्ला सैनी नगर निवासी  बैंक मित्र दीपक कुमार पुत्र विजयपाल एक ग्रामीण बैंक के बैंक मित्र हैं बता दें कि दीपक ने गांव चिंदौड़ा में मिनी बैंक शाखा शाखा खोली हुई है जिसके कारण दीपक का चिंदौड़ा आना जाना लगा रहता था इसी बीच बुधवार सवेरे जब दीपक बाइक पर सवार होकर खतौली से चिंदौड़ा जा रहा था इसी दौरान खतौली से कुछ दूर मीरापुर रोड पर दो बदमाश घात लगाकर बैठे हुए थे जिसके बाद बदमाशों ने दीपक को रोककर तमंचा दिखाते हुए पीड़ित से लूटपाट शुरू कर दी और विरोध करने पर बैंक मित्र दीपक के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया जिसके बाद दीपक बेसुध हो गया और बदमाश के पास से पैसों से भरा बैग में लैपटॉप लेकर वहां से फरार हो गए मौके पर वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने रुक कर दीपक के लहूलुहान होने की जानकारी पुलिस को दी

दरअसल पुलिस आरोपियों का पता लगाने की वजह आपसी सीमा विवाद में उलझ गई बाद में यह केस खतौली पुलिस के पास आया इसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया और मामले की शिनाख्त करने में जुट गई थाने में पहुंचे दीपक के पिता विजयपाल ने अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई साथ ही उन्होंने 3 लाख 20 हजार की नकदी वे लैपटॉप की लूट कर फरार होने का कोर्ट दर्ज की, बता दें कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है लेकिन अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है