खतौली: गौरतलब है कि खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर उसी के गोद लिए बेटे ने हमला कर दिया उधर पिता को बचाने के लिए पहुंचे छोटे बेटे पर भी आरोपी बेटे ने हमला कर दिया! बता दे कि पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है, दरअसल खतौली के तगान मुहल्ला निवासी राजकुमार त्यागी ने बताया कि उनके बड़े बेटे विशाल को बचपन में ही उनके बड़े भाई बृजमोहन त्यागी ने गोद लिया था उनका कहना है कि अब विशाल उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। 

 

दरअसल 15 नवंबर को करीब 11:30 बजे विशाल 5 अज्ञात युवकों के साथ पीड़ित का खेत जोतने पहुंचा और वहां पहुंचकर खेत जोतना शुरू कर दिया,राजकुमार त्यागी की माने तो जब विशाल को ऐसा करने से रोका गया तो उसने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसके बाद शोर-शराबा होने लगा शोर-शराबे की आवाज सुन छोटा बेटा विवेक अपने पिता राजकुमार को बचाने के लिए मौके पर पहुंचा तो आरोपी विशाल ने उस पर भी ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया जब आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हुए तो आरोपी विशाल दोनों को जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया बता दें कि एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश देते हुए स्थानीय पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने मामले की पूरी तरह जांच करने का आश्वासन देते हुए अन्य चार पांच लोगों पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।