खतौली: गौरतलब है कि संविदा सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण कराए जाने का मामला अब बढ़ता जा रहा है, सफाई कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि यदि उनकी मांगे चुनाव से पहले पूरी नहीं की गई तो वह बीजेपी को वोट नहीं देंगे!

खतौली जीटी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल द्वारा बीजेपी नेता दीपक चंद्रा ने स्थानीय संविदा सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक बैठक का आयोजन कराया, बता दें कि उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव सुधीर कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में स्थानीय संविदा सफाई कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मोहित बेनीवाल से मिला दरअसल बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई बता दें कि सफाई कर्मचारियों ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करने के साथ रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की!

जिस पर सुधीर कुमार वाल्मीकि ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चुनाव से पहले यदि सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बीजेपी को कोई वोट नहीं देगा वही मोहित बेनीवाल के समक्ष सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया, दीपक चंद्रा कैराना ने बैठक की अध्यक्षता की, बैठक में जुगल किशोर वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, सूरज ,भूपेंद्र बाल्मीकि, व अजय प्रताप वाल्मीकि आदि मौजूद रहे