खतौली :अवैध शराब तस्कर, ने तीसरी बीवी पर भी कराई शराब तस्करी! जानें पूरा मामला
खतौली से पल्लवपुरम तक शराब तस्करी करने वाले माफिया का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है
खतौली: गौरतलब है कि शराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी व उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दरअसल खतौली निवासी चुन्नू ने तीन शादी की है जिसमें से दो पत्नियां खतौली में रहती हैं जबकि शराब तस्कर चुन्नू की तीसरी बीवी पल्लवपुरम फेज 2 की डबल स्टोरी में रहती है बता दें कि चुन्नू नामक शराब तस्कर पहले भी शराब तस्करी के कारण जेल जा चुका है और वह पिछले कई सालों से शराब तस्करी कर रहा है फिलहाल वह अपनी तीसरी बीवी जो कि डबल स्टोरी में रहती है उसे शराब तस्कर बनाकर उससे शराब की बिक्री करा रहा था बता दें कि आरोपी की तलाश में पुलिस लंबे समय से थी, दरअसल आरोपी मंगलवार को पुलिस ने फेज-दो में चेङ्क्षकग के दौरान पकड़ा, जहां से उसकी निशानदेही पर उसके मकान से अवैध शराब के 19 पव्वे व नगदी भी बरामद की है।
बता दें कि आरोपी खतौली से पल्लवपुरम आकर शराब की तस्करी कर रहा था और अपनी पत्नी से पल्लवपुरम क्षेत्र में तस्करी कर आ रहा था पुलिस की मानें तो पुलिस ने मनु की पत्नी समेत एक सट्टा चलाने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है बता दें कि महिलाओं के पड़ोस में और भी तस्कर थे जो अवैध तस्करी कर रहे किंतु पुलिस की भनक लगते ही वह वहां से भाग गए!
वही एक दूसरा मामला:
पुलिस की माने तो पल्लवपुरम की एफ-ई पॉकेट निवासी ममता पत्नी रोशनलाल को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ लिया था,खैर जब पुलिस ने ममता नाम की महिला से पूछताछ की तो वह सट्टा गैंग की संचालिका निकली है वह पर्ची पर सट्टा गैंग चलाती थी जिसके बाद पुलिस ने की बताई जगह पर छापा मारा तो वहां कुछ नगदी, सट्टे की पर्ची, और अन्य सामान बरामद किया गया साथ ही पुलिस को पता चला है कि ममता का बेटा और पति भी सट्टा चलाते हैं पुलिस की माने तो उन दोनों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और अन्य भागे हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा