खतौली: गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे के बड़ा बाजार निवासी एक युवक पर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चला दी किसी तरह युवक जान बचाकर निकलना चाह रहा था कि उसके पैर में गोली मार दी और वहां से फरार हो गए

 

विस्तार से पढ़ें:

 

दरअसल यह घटना खतौली के पास स्थित गांव खोकनी की है जहां खतौली निवासी एक युवक पर दिनदहाड़े  हमला कर दिया गया खतौली कस्बे के बड़े बाजार में रहने वाला सर्राफ हंस वर्मा क्षेत्र के गांव खोकनी में एक ज्वेलरी शॉप चलाता है, पीड़ित के मुताबिक करीब 2 सप्ताह पहले उसकी दुकान पर दो व्यक्ति पाजेब बनवाने आए थे जिसमें उनसे बात हुई कि पाजेब तैयार कर दी जाएंगी फिर दोनों युवक  वहां से लौट गए जिसके बाद वह मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी दुकान पर आए जिस वक्त पीड़ित अपनी दुकान पर बैठा था इसी दौरान बाइक सवार दोनों युवक उसकी दुकान पर पहुंचे जिनमें से एक आरोपी ने हेलमेट लगाया हुआ था और वह बाहर खड़ा हुआ था और दूसरा दुकान के अंदर आया और बैठकर सामान तैयार होने की बात करने लगा बात करते-करते अचानक दूसरा व्यक्ति जो हेलमेट लगाए हुए था वह दुकान के अंदर घुसा और पीड़ित पर माउजर चला दी जिसमें से एक गोली पीड़ित के पैर में मारी और दूसरी पीड़ित के फोन के बराबर  से होकर निकल गई घुटने में लगी गोली से पीड़ित घायल हो गया लेकिन फिर भी वह दोनों को धक्का देकर दुकान से बाहर निकल गया और वहां पर मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया जिससे आरोपी वहां से फरार हो गए

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर ग्रामीण  घायल को सीएचसी ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, सूचना मिलते ही सीओ राकेश सिंह वहां पर पहुंचे और मामले की पूछताछ की, जिस पर युवक ने दोनों में से एक व्यक्ति को पहचानने का दावा करते हुए उससे पुराने लेन-देन का विवाद बताया! जिसके बाद पुलिस वारदात की छानबीन में जुटी हुई है सीओ खतौली के मुताबिक मामला संदिग्ध प्रतीत होता है