खतौली: दरअसल मामला यह है कि सठेड़ी से खतौली बाईपास को जोड़ते हुए फुलत-चंदसीना मार्ग बेहद ही खराब हालत में है सड़कों पर गहरे गड्ढे होने के कारण किसानों को आवाजाही में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,मौसम परिवर्तित हो चुका है वही ठंड भी आ गई है यानी गांव में गन्ने का सीजन शुरू हो चुका है और ग्रामवासी गांव से शहर में गन्ना डालें रोजाना आते हैं लेकिन किसानों को मिल में गन्ना डालना बेहद मुश्किल हो रहा है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

बता दें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस रास्ते का निर्माण कार्य करीब 4 साल पहले किया गया था, खतौली बाईपास से सठेडी गंग नहर पटरी मार्ग पर जाने के लिए यह एक शॉर्टकट रास्ता भी है इस रास्ते से देहरादून, सहारनपुर ,हरिद्वार, दिल्ली आने जाने वाले सैकड़ों वाहन गुजरते हैं लेकिन खराब सड़क की हालत के कारण गन्ना डालने वाले किसानों और आवाज आने वाले लोगों को बेहद की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें किसी हादसे का खतरा बना रहता है!

आपको बता दें कि खतौली से सठेड़ी तक करीब 2 किलोमीटर तक की सड़क की हालत बेहद खराब है जिसके चलते सठेड़ी निवासी ग्रामीण इस विषय पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से भी मुलाकात कर चुके हैं हालांकि उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग को जल्द ही बनवाने का आश्वासन भी दिया था

पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार का कहना है कि रास्ते का प्रयोग शॉर्टकट की तौर पर किया जाने पर इस पर वाहनों का अधिक लोड होता है जिसके कारण वाहन चालकों व क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जगह जगह पर गड्ढे होने के कारण सड़क पर जलभराव अधिक होता है इनके कारण बरसात के समय में सड़क की स्थिति और भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है वहीं अन्य किसानों का कहना है कि ठंड शुरू हो चुकी है आगे-आगे कोहरा भी पड़ेगा तब इस सड़क पर दुर्घटना होने की संभावनाएं निरंतर बनी रहेंगी उनका कहना है कि इस खराब रास्ते की वजह से यहां पर आए दिन हादसे भी होते रहते हैं किसानों के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्यकर्ताओं को इस पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की जरूरत है वरना यहां पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है