मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने यातायात व्यवस्था को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में उनके आवास पर  जाकर मुलाकात की हैं। उन्होंने खतौली बाइपास को बुटराड़ा जंक्शन से जोडऩे की अपील भी की।

 

गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यंत्री डा. संजीव कुमार बालियान के अनुसार भारत माला ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट (स्पर) योजना के तहत खतौली बाइपास (एनएच-334) से ले कर  बुटराड़ा जंक्शन (एनएच 709 एडी एवं ग्रीनफील्ड कारिडोर) तक को जुड़वाने का आग्रह किया है। यह मार्ग खतौली बाइपास को सीधे सीधे बुटराड़ा जंक्शन से जोड़ेगा, जिसकी लंबाई करीबन 38 किमी होगी। खतौली बाइपास को ग्रीनफील्ड कारिडोर के बुटराड़ा जंक्शन जहां एनएच-709 एडी व ग्रीनफील्ड का इंटरसेक्शन हैं, वहां से भारत माला परियोजना के तहत जोड़े जाने की योजना है। इससे हरियाणा के वाहन अंबाला मार्ग से शामली होते हुए कम समय में खतौली बाइपास से मुरादाबाद व अन्य स्थानों पर जा सकेंगे। यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास कार्य होगा। डा. संजीव कुमार बालियान ने बताया कि नितिन गडकरी ने इसके लिए आश्वासन दिया है। इस पर विचार करेंगे मैं जल्द से जल्द लागू करने की योजना पर कार्य करेंगे