नई दिल्ली:  पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों में एक  फिर  बढोतरी हुई है। जिससे आम आदमी को एक बार फिर से मंहगाई का झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.84 रुपए और साथ ही डीजल के दाम 92.47 रुपए प्रति लीटर का आकड़ा छू चूका हैं।

आज फिर से तेल कंपनियों ने लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाया हैं। इस महीने में अब तक 8वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई हैं। IOCL के अनुसार दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए आप RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते है , और वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 103.84 रुपये प्रति लीटर वहीं दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 103.84 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.35 रुपये और बढ़कर  92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा। मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 109.83 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.37 रुपये बढ़कर 100.29 रुपये प्रति लीटर हुआ।