मुजफ्फरनगर: गौरतलब है कि कई मामलों के आरोपी मथेडी के पूर्व प्रधान व गैंगस्टर सुशील मूंछ ने सुबह कोर्ट में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है बता दें कि सुशील मूंछ ने 24 साल यानी 1997 के दर्ज केस में सरेंडर किया है सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि कोर्ट ने सुशील मूंछ को 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

 

पूरा मामला विस्तार से पढ़ें:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव मथेड़ी मे दहशत का दूसरा नाम है सुशील मूंछ !आस-पास के गांव में बच्चा बच्चा सुशील मूंछ का नाम जानता है अपराध जगत में बहुत से अपराधों में शामिल व सिविल लाइन में थाना भोपा के दो अलग मामलों में कुर्की वारंट जारी होने पर एक लाख के इनामी रहे चर्चित गैंगस्टर सुशील मूंछ ने आज सुबह कोर्ट एडीजे.5 में आत्मसमर्पण किया है बता दें कि वह 24 साल पुराने मामले में दोषी हैं जिसके चलते सुशील मूंछ सरेंडर ने किया पुलिस को सुशील मूंछ की बहुत लंबे समय से तलाश थी लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी गैंगस्टर हाथ लगना मुश्किल हो रहा था और वह हमेशा की तरह पुलिस के लिए चुनौती बना था! दरअसल एडीजीसी दिनेश पुंडीर ने बताया कि भोपा थाने में 1997 के दर्ज केस में यह आत्मसमर्पण किया गया है साथ ही कहा कि पुलिस को सुशील मूंछ की लंबे समय से तलाश थी बता दें कि सुशील मूंछ को कोर्ट से जिला कारागार ले जाने की तैयारी भी चल रही है