फुलत निवासी व्यक्ति का पुलिस ने किया लावारिस में अंतिम संस्कार, परिवार में मचा कोहराम! जानिए पूरा मामला
मामला खतौली शहर के गांव फुलत का है जहां पर अज्ञात मृतक की पहचान तब हुई जब पुलिस उसका अंतिम संस्कार लावारिस में करा चुकी थी
खतौली/फुलत: सोशल मीडिया के माध्यम से एक हफ्ते पहले अज्ञात मिले शव की पहचान मृतक के परिजनों ने उसके कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान थाने पहुंचकर की! जिसकी खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया बता दें कि मृतक की पहचान गांव फुलत के रहने वाले मुख्तार असर के नाम पर हुई है वहीं दूसरी ओर मुख्तार पांच बेटियों का पिता था उसके सिवा उसके घर में कमाने वाला और कोई नहीं था!
दरअसल 20 नवंबर को गंग नहर रेलवे पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया, बता दें कि पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के लिए अधिक प्रयास नहीं किया था क्योंकि 23 नवंबर को मृतक के परिजन थाने में तहरीर देने पहुंचे थे!
मृतक मुख्तार की बेटी आशफा ने थाने में तहरीर दी और बताया कि मजदूरी करने आए उसके पिता कई दिनों से घर नहीं लौटे हैं! जिसके बाद सोशल मीडिया पर समाचारों के दौरान कपड़ों के आधार पर मृतक का परिवार थाना पहुंचा जिसके बाद अज्ञात शव की पहचान ग्राम फुलत निवासी 55 वर्षीय मुख्तार असद पुत्र अमीर अहमद के रूप में हुई, लेकिन पुलिस अज्ञात शव में मृतक का 3 दिन पहले लावारिस में अंतिम संस्कार कर चुकी थी! जिसके बाद मृतक का शव भी न मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया ग्रामीणों की माने तो मुख्तार असर पांच बेटियों का पिता था उसके घर में काम करने वाला और पैसे कमाने वाला और कोई नहीं है