नकली सीमेंट फैक्ट्री पर छापा जांच में खुल सकते हैं कई बड़े राज
पुलिस को जानकारी मिली कि मुजफ्फरनगर के गांव मुस्तफाबाद बिलासपुर के जंगल में नकली सीमेंट का निर्माण किया जा रहा है। और वहां करीब 1 सप्ताह से सीमेंट निर्माण का कार्य शुरू हुआ है
मुजफ्फरनगर: में नकली सीमेंट फैक्ट्री पर छापा डाला गया साथ ही पुलिस ने सीमेंट की मशीन व अन्य सामान सहित नकली सीमेंट की बोरी भी बरामद की साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि मुजफ्फरनगर के गांव मुस्तफाबाद बिलासपुर के जंगल में नकली सीमेंट का निर्माण किया जा रहा है। और वहां करीब 1 सप्ताह से सीमेंट निर्माण का कार्य शुरू हुआ है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि आरोपी 1 सप्ताह से नकली सीमेंट बना रहे थे जिनमें तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है गौरतलब है कि आरोपी वेस्ट सीमेंट से नए सीमेंट का निर्माण करने की प्रक्रिया कर रहे थे जहां से पुलिस ने एक गाड़ी समेत नकली सीमेंट के करीब 600 बैग बरामद किए।
सीओ मंडी मानसून गौरव ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नकली सीमेंट फैक्ट्री चालू मिली जहां पर खराब हो चुके सीमेंट को अल्ट्राटेक वंडर सीमेंट में तब्दील किया जा रहा था जहां पर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि फैक्टरी में करीब 600 नकली सीमेंट के बैग बरामद किए गए। बता दें कि इंस्पेक्टर पंकज ने बताया की फैक्ट्री को 1 सप्ताह से ही चलाया जा रहा था लेकिन संचालक की तलाश अभी तक जारी है।साथ ही इस फैक्ट्री से जुड़े राज खुलने बाकी है क्या इस फैक्ट्री से कहीं और भी सप्लाई की गई थी या नहीं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है गौरतलब है कि जनपद में इससे पहले भी रामपुर तिराहा और गांव शेर नगर में नकली सीमेंट फैक्ट्री के छापे पड़ चुकी है यहां पर भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही थी और इसकी सप्लाई भी की जा रही थी।
नकली सीमेंट से होता है बिल्डिंग पर इमारत गिरने का खतरा
भवन निर्माण विशेषज्ञ वर्धमान जैन के अनुसार एक बार जमकर खराब होने के बाद सीमेंट के मिश्रित तत्व निष्क्रिय हो जाते हैं सूखे हुए सीमेंट को पीसकर पुनर्निर्माण करने पर वह अच्छी पकड़ नहीं बना पाता और मैं पूरी तरह से निष्क्रिय ही रहता है इसलिए ऐसे सीमेंट का निर्माण कोई बड़ी दुर्घटना व आपातकालीन स्थिति का निर्माण करने जैसा है क्योंकि इस प्रकार के नकली सीमेंट से बिल्डिंग व अन्य किसी भी इमारत का गिरने का खतरा बना रहता है।