क्या है पंडोरा पेपर्स:

‘इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स’ ने यह रिपोर्ट जारी की, जो 117 देशों के 150 मीडिया संस्थानों के 600 पत्रकारों की मदद से तैयार की गई. इस रिपोर्ट को ‘पेंडोरा पेपर्स’ (भानुमति से पिटारे से निकले दस्तावेज) करार दिया जा रहा है, क्योंकि इसने प्रभावशाली एवं भ्रष्ट लोगों के छुपाकर रखे गए धन की जानकारी दी और बताया है कि इन लोगों ने किस प्रकार हजारों अरब डॉलर की अवैध संपत्ति को छुपाने के लिए विदेश में खातों का इस्तेमाल किया. इन गुप्त खातों के लाभार्थियों के रूप में बहुत से भारतीय विदेशी करोड़पति और अरबपति लोगों के नाम सामने आए हैं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर गुप्त पुतिन शामिल हैरिपोर्ट में जिन अरबपतियों के नाम सामने आए हैं, उनमें तुर्की के कारोबारी एर्मन इलिकैक और सॉफ्टवेयर निर्माता रेनॉल्ड्स एंड रेनॉल्ड्स के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट टी. ब्रोकमैन शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर खातों का इस्तेमाल कर चोरी करने और पूंजी को छुपाने के लिए किया गया.

 

यूरोप की संसद में ‘ग्रीन’ पार्टी के सांसद स्वेन गीगोल्ड ने कहा, ‘‘लीक हुए नए आंकड़ों के बाद सभी को सतर्क हो जाना चाहिए. वैश्विक कर चोरी से वैश्विक असमानता पैदा होती है. हमें इससे निपटने के प्रयासों को विस्तार देने की आवश्यकता है.

 

किन भारतीय  हस्तियों का नाम आया सामने पंडोरा पेपर्स में आए करीब 500 भारतीयों में से कुछ चर्चित नाम इस प्रकार हैं जिनमें से भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, जैकी श्रॉफ ,किरण मजूमदार, नीरव मोदी, अनिल अंबानी, आदि के नाम शामिल हैं विदेश में जमा किए गए धन का खुलासा करने वाले इन दस्तावेजों के मुताबिक, दुनिया भर के अमीरों ने लाखों रुपए का टैक्स चोरी टैक्स हैवन कहे जाने वाले देशों और कंपनियों मैं यह पैसा जमा किया जिसमें पेंडोरा पेपर द्वारा इनकी संपत्ति का विदेशों में खुलासा किया गया.

जैकी श्रॉफ: ट्रस्ट बनाया वर्जिन आईलैंड में कंपनी

न्यूजीलैंड में अपनी सास क्लॉडिया दत्ता द्वारा बनाए ट्रस्ट से सबसे ज्यादा फायदा जैकी श्रॉफ को मिला। ट्रस्ट का स्विस बैंक में खाता है तो वर्जिन आईलैंड में ऑफशोर कंपनी भी। जैकी ने भी इसमें पैसा डाला। बेटे जय और बेटी कृष्णा को फायदा मिला।

 

सचिन तेंदुलकर : कंपनी बेचकर जमा की रकम 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी पंडोरा पेपर्स में सामने आया है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के सदस्य हैं और खेल जगत में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. फिलहाल वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इन पेपर्स में सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर, ससुर आनंद मेहता का भी नाम है.

 

नीरव मोदी: फेरारी से पहले बहन से बनवाया था ट्रस्ट

मेरा मोदी को कौन नहीं जानता बैंकों से करोड़ों रुपए लेकर देश से फरार हुए हीरा व्यापारी नीरव मोदी का नाम भी पेंडोरा पेपर में सामने आया हैजनवरी 2018 में देश छोड़कर भागने से एक महीने पहले ही नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी ने ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स में एक कंपनी बनाई थी. इस कंपनी को ट्राइडेंट ट्रस्ट कंपनी, सिंगापुर के जरिए बनाई गई थी. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार ब्रुकटोन मैनेजमेंट लिमिटेड को दिसंबर 2017 में बनाया गया था.

 

अनिल अंबानी : 9,965 करोड़ की 18 कंपनियां

9,965 करोड़ रुपये मूल्य की विदेश में काम करने वाली 18 कंपनियों का जाल बिछाया। वैसे अनिल अंबानी ने पिछले वर्ष लंदन के एक बैंक में बताया था कि उनकी नेटवर्थ शून्य है, बल्कि चीनी सरकार के तीन बैंकों का पैसा भी उन पर बकाया है!

 

 

केवल यही नहीं इनसे अलग पंडोरा पेपर में और भी भारतीयों की विदेशी संपत्ति का खुलासा किया है जिनमें से कुछ बड़ी हस्तियां हैमौजूदा खुलासा कितना बड़ा है, यह साफ नहीं है, लेकिन विशेषज्ञ इसे 320 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर तक का मान रहे हैं।

आईसीआईजे के अनुसार, पूरी दुनिया के हजारों अमीर लोगों ने ऑफशोर (विदेश में) फर्म्स और ट्रस्ट का इस्तेमाल कर टैक्स चोरी की और अपने पैसे व संपत्ति छिपाई।

उदाहरण के लिए एक व्यक्ति भारत में कोई संपत्ति खरीद कर इन कंपनियों मैं उसका मालिक तो बना, लेकिन खरीद उसने इन कई कंपनियों से की, जिससे उसका नाम सामने नहीं आया।यह कंपनियां टैक्स हैवन कहे जाने वाले देशों में बेस्ड हैं, जहां विशेष नियम हैं।