जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे हुए बीजेपी में शामिल
बता दें कि अमरीश त्यागी जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे हैं जो कि बीजेपी से जुड़ गए हैं और उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी काम किया है
दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रविवार को जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी जी के बेटे अमरीश त्यागी को बीजेपी पेटी में सदस्यता दिलाई है बता दें कि अमरीश त्यागी को सदस्यता दिलवाने के समय पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े दिग्गज नेता वहां पर मौजूद रहे।
अमरीश त्यागी अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का चुनावी मैनेजमेंट संभाल चुके हैं बता दें कि अमरीश त्यागी बीजेपी में बेहद स्वतंत्रता पूर्वक शामिल हुए उनका कहना है कि वह किसी भी पार्टी से जुड़ने के लिए स्वतंत्र है,आपको बता दें कि अमरीश त्यागी ओवलीनो बिजनेस इंटेलिजेंस के एमडी है इनकी कंपनी राजनीतिक पार्टियों के लिए राजनीतिक सलाह, चुनावी स्ट्रेटजी समेत मीडिया मैनेजमेंट का काम करती है। इसी के तहत अमरीश त्यागी ने डॉनल्ड ट्रंप के साथ भी काम किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में ही मुझे पार्टी से जुड़ने की प्रेरणा दी है साथ ही उन्होंने कहा कि एक ही परिवार में अलग अलग विचारधारा हो सकती है।पार्टी के जुड़ाव पर पूछे गए प्रश्नों में उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी कार्य सोपे कि वह उसे भली-भांति करेंगे उन्होंने इसकी संबंध में पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं बना रखी है वहीं दूसरी ओर अमरीश त्यागी की माने तो दूर-दूर तक कहीं नहीं दिखाई दे रहा है कैंपेनिंग में बीजेपी सबसे आगे है।