बिग बॉस में अपनी मासूमियत से सब के दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को कौन नहीं जानता दोनों की जोड़ी "सिडनाज" के नाम से हमेशा याद रहेगी हाल ही में दिल के दौरे के कारण सिद्धार्थ शुक्ला ने सब को अलविदा कह दिया था जिसके बाद फैंस अभी तक भी इस दुख से उभर नहीं पाए हैं साथ ही उनकी मित्र शहनाज गिल भी सिद्धार्थ की मौत के बाद से सदमे में है। 

 

सिद्धार्थ के बाद शहनाज मानसिक तौर से काफी कमजोर पड़ गई है और वह इस गम से उभरने की कोशिश कर रही है इस बीच शहनाज गिल की हाल ही में एक फिल्म हौसला रख भी रिलीज हुए और उसका प्रमोशन भी करती नजर आए उदास चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ शहनाज को देखकर लोगों को थोड़ी तसल्ली मिली फैंस चाहते हैं शहनाज इस दुख से जल्दी उभरे। 

 

सिडनाज की जोड़ी बिछड़ने का फिल्म इंडस्ट्री के साथ फैंस को भी बेहद दुख है ,शहनाज के करीबियों की माने तो शहनाज अभी भी सिद्धार्थ की याद में डूबी रहती है और उन्हें इस सदमे से बाहर निकलने में थोड़ा वक्त लगेगा इस बीच शहनाज ने फैंस के लिए सिद्धार्थ की याद में एक गाना रिलीज करने का सोचा है।जिसका नाम है "तू यही है" यह गाना उन्होंने अपने दिवंगत मित्र सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया है बता दें की यह गाना कल 12:00 बजे रिलीज होगा जिसकी जानकारी शहनाज गिल ने कुछ घंटों पहले इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा साझा की।