बड़ी खबर: कैप्टन बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर में सवार थे
गौरतलब है तमिलनाडु के कुन्नूर में कैप्टन बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आ रही है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हेलीकॉप्टर में कैप्टन बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी भी थी
नई दिल्ली: आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर से बेहद बुरी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 14 अन्य लोग भी शामिल थे सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मंजर बेहद दिल दहला देने वाला है जहां तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि कैप्टन बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ एक आयोजित कार्यक्रम में जा रहे थे दरअसल ऊटी के वेलिंगटन स्थित डिफेंस स्टाफ कॉलेज में कार्यक्रम था जहां पर कैप्टन बिपिन रावत को लेक्चर देना था 12 ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी दो पायलट व बिपिन रावत समेत उनकी पत्नी रावत उस समय हेलीकॉप्टर में मौजूद थे अचानक उनके साथ यह दिल दहला देने अली घटना हुई अभी इसके पीछे की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है किंतु डिफरेंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौसम के खराब बजा इसका बड़ा कारण हो सकती है।
बड़े हादसे पर दुख जताते हुए बहुत से नेताओं की प्रतिक्रिया देखने को मिली है सभी ने कैप्टन बिपिन रावत के प्लेन क्रैश होने पर दुख जताते हुए जल्द सभी के सुरक्षित होने की कामना की है बता दें कि अब तक मामले पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे आदि ने ट्वीट के जरिए जल्द से जल्द सभी के स्वस्थ होने की कामना की।
इसकी जानकारी भारतीय वायु सेना ने ट्वीट के जरिए दी,बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत इससे पहले भी प्लेन क्रैश हो चुका है अभी सभी बड़े अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।आपको बता दें कि अभी सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत अन्य 14 लोगों के बारे में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि प्लेन में सवार चार लोगों को मृत घोषित किया गया है साथ ही अन्य सभी का इलाज चल रहा है।