50000 रुपए में आतंकवादियों से डील करता है पाकिस्तान आतंकवाद पर देश के जवानों ने किया करारा प्रहार
भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा उरी सेक्टर से पकड़ लिया है सेना के मुताबिक इस पाकिस्तानी आतंकवादी का नाम अली बाबर है और इसकी उम्र 19 साल है और यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओक्कारा
भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा उरी सेक्टर से पकड़ लिया है सेना के मुताबिक इस पाकिस्तानी आतंकवादी का नाम अली बाबर है और इसकी उम्र 19 साल है और यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओक्कारा का रहने वाला है सेना के मुताबिक अली बाबर ने अपने पांच साथियों के साथ 18 और 19 सितंबर के दरमियान घुसपैठ की कोशिश की सेना ने जब इन घुसपैठियों के समूह को ललकारा और फायरिंग शुरु की इसमें चार आतंकवादी सीमा पार से फायरिंग कर रहे थे और वह लौट गए जबकि अलीबाबा और उसका साथी अतीक उर रहमान उर्फ कारी अनस यह भारतीय सीमा में इस तरफ आने में सफल हो गए लेकिन सेना अपनी तरफ से चौकस थी और अपना बंदोबस्त इतना सख्त कर रखा था कि एक आतंकवादी को तो वही मार गिराया जबकि अली बाबर एक नाले में छिप गया है यह वही नाला है यह वही नाला है जिसमें घुसकर 5 साल पहले आतंकवादियों ने सेना के कैंप पर हमला किया था कारी अनस के मर जाने के बाद अली बाबर ने अपने हाथ खड़े कर दिए सेना ने उससे पूछताछ की तब उसने कबूला कि पाकिस्तान के गढी हबीबुल्लाह इलाके से उसने ट्रेनिंग ली आपको बता दें कि अली बाबर पाकिस्तान के उसी इलाके का रहने वाला है जहां का 2008 के मुंबई हमले में शामिल होने वाला अजमल कसाब था अलीबाबा ने बताया कि वह लश्कर तैयबा में गरीबी की वजह से शामिल हुआ जब उसने सभी साथियों को मरते हुए देखा तो उसने गुहार की कि वह सरेंडर करने को तैयार है उसे ना मारा जाए आतंकी अली बाबर के मुताबिक उसे उसकी विधवा मां के इलाज के लिए 20000 रुपए दिए गए और उससे वादा किया गया कि जब वह हथियार सप्लाई करके लौटेगा तो उसे 30000 रुपए दिए जाएंगे सही शब्दों में कहें तो पाकिस्तान 50000 रुपए में आतंकवादियों से डील करता है और 20000 रुपए थमा कर उन्हें मरने के लिए एलओसी पर भेज देता है और फिर पाकिस्तान बड़ी सफाई से कहता है कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं है जबकि सच्चाई यह है कि यह आतंकवादी पाकिस्तान से ही जन्म लेते है वहीं से इन्हें इन कारनामों की तालीम दी जाती है पाकिस्तान अपने देश में इन्हें पना देख कर बड़ी आसानी से आतंकवादियों को पाकिस्तानी ना होने पर सफाई देता फिरता है