15 साल से दिल्ली में रह रहा था पाकिस्तानी आतंकी पकड़े जाने पर किए बड़े खुलासे
दिल्ली से गिरफ्तार किया गया यह आतंकी आए दिन अपने ठिकाने बदलता रहता था यह आतंकवादी जम्मू ,उधमपुर, दिल्ली ,अजमेर गाजियाबाद समेत अलग-अलग जगह पर रहा दिल्ली में इसके 2 ठिकाने मिले हैं एक वर्ल्ड सिटी और दूसरा लक्ष्मी नगर यह पाकिस्तान के नोरोवाल जिले का बताया जा रहा है
दिल्ली आईएसआई नई दिल्ली समेत पूरे देश में आतंकवादी हमलों के लिए आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी है बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से आतंकियों के निशाने पर आ गई है जांच एजेंसी द्वारा पता चला है कि आतंकवादी दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में पीर मौलाना बन कर रह रहा था झूठे पर परपंचो से मौलवी बना बैठा था बताया जा रहा है कि कुरान की आयतें पढ़कर लोगों को बीमारी ठीक करने का दावा भी किया करता था , पीर मौलाना के तहत इसके बहुत सारे फॉलोवर्ष भी थे जो इससे अपना इलाज कराते थे पूछताछ द्वारा उसने को बोला कि उसने दिल्ली से ही हथियारों को बरामद किया था बता दें कि पकड़े गए आतंकवादी का नाम मोहम्मद अशरफ है यह दिल्ली के स्लीपर सेल का मुखिया था और पिछले 15 साल से दिल्ली में पहचान बदलकर रह रहा था सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी पाकिस्तान से आए हुए आतंकवादियों के लिए आने जाने की गाड़ी और हथियारों का इंतजाम करता था और इसने भारत में शादी भी कर ली थी
अलग-अलग जगह पर रहता था
दिल्ली से गिरफ्तार किया गया यह आतंकी आए दिन अपने ठिकाने बदलता रहता था यह आतंकवादी जम्मू ,उधमपुर, दिल्ली ,अजमेर गाजियाबाद समेत अलग-अलग जगह पर रहा दिल्ली में इसके 2 ठिकाने मिले हैं एक वर्ल्ड सिटी और दूसरा लक्ष्मी नगर यह पाकिस्तान के नोरोवाल जिले का बताया जा रहा है यह 2004 या 2005 के आसपास पाकिस्तान से निकला था यह पाकिस्तान के आई एस आई हैंडलर के संपर्क में था, नकली पासपोर्ट से यह भारत में रह रहा था इस आतंकवादी को दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित रमेश पार्क की गली नंबर 10 से गिरफ्तार किया गया है
"लोन वुल्फ अटैक" की साजिश में लगा था
सूत्रों के अनुसार यह आतंकवादी दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक की साजिश बना रहा था जिसके लिए इसने कालिंदी कुंज के पास यमुना के किनारे पर रेत के नीचे हथियार छिपा रखे थे 2011 में हाईकोर्ट के बाहर जो ब्लास्ट हुआ था इसके मुताबिक उस दौरान इसने ही हाईकोर्ट की रेकी करी थी आतंकवादी अशरफ को ब्लास्ट में शामिल एक संदिग्ध व्यक्ति की फोटो दिखाई गई तो आतंकी अशरफ ने बताया कि हां उसी ने हाईकोर्ट की रेकी की थी हालांकि अभी यह साबित नहीं हुआ है कि यह ब्लास्ट में भी शामिल था या नहीं यह अभी पता लगाया जा रहा है