उत्तर प्रदेश: ई-बसों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है क्योंकि 19 नवंबर 2021 को ई-बसों को हरी झंडी मिल जाएगी सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम का लोकार्पण खुद हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे। 

 

इस फैसले के बाद अब सड़कों पर ई- बसे दौड़ती नजर आएंगी यह ई- बसे आगरा शहर की सड़कों पर दौड़ेगी बता दें कि पहले यह लोकार्पण लखनऊ में आयोजित होना था किंतु वहां कुछ परिवर्तन हो गया अब 19 नवंबर को झांसी में यह कार्यक्रम होगा और आगरा का ई-बस प्रोजेक्ट भी शामिल किया जाएगा

नगर आयुक्त ने बताया कि यमुनापुर के नराइच मे बसों के लिए डिपो का निर्माण भी पूरा हो चुका है। यह निर्माण जल निगम की सीएनडीएस शाखा ने किया है कार्यक्रम से पहले शहर को 40 बसे मिल जाएगी। 

 

बता दें कि बुधवार को पुणे से मुंबई के बीच ई- बस सेवा शुरू हो गई है इस बस सेवा का नाम "पुरीबस" दिया गया है और साथ ही साथ कंपनियों ने दावा किया है कि यह ई- इंटरसिटी बस देश में पहली बार चली है विजयादशमी के दिन यानी 15 अक्टूबर से इस बस का रेगुलर संचालन किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक बस देखने में बेहद शानदार है. बस का इंटीरियर बहुत आकर्षक है इस बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 45 यात्री बैठ सकेंगे,मनोरंजन के नजरिये से बस में वाई-फाई के साथ टीवी और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. हर एक सीट में एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है. सामन रकने के लिए भी अच्छी खासी जगह दी गई है।